प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत हिट रही है. इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत भी पसंद किया है. पंचायत के तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथे सीजन का इंतजार है. प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत में गांव की वो जिंदगी दिखाई गई है जो सिनेमा से कहीं दूर हो चुकी हैं. पंचायत में गांव की राजनीति, ग्रामीण जीवन और जिंदगी के खट्टे-मीठे रसों को पेश किया गया है. लेकिन आप जानते हैं कि मेकर्स के लिए इस वेब सीरीज के लिए शूटिंग की जगह ढूंढना आसान नहीं था. पंचायत के गांव फुलेरा को ढूंढने से लेकर पंचायत ऑफिस तक को ढूंढना कोई आसान नहीं था. .
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रिप्ट में बताए गए पंचायत ऑफिस के लिए सही जगह ढूंढना वाकई मुश्किल था. दो हफ्ते से ज्यादा समय तक गहन रेकी की गई और 300 गांवों के बाद, सही गांव मिला था लेकिन शूटिंग क्रू के लिए सही गांव तक पहुंचना मुश्किल था. शूटिंग लोकेशन को सुलभ बनाने के लिए प्रोडक्शन को गांव में कई सड़कें बनानी पड़ी थीं. जिसके बाद ही सीरीज की शूटिंग शुरू हो पाई थी. जब पंचायत सीरीज में सर्दियों के सीन शूट हुए थे तो भयानक गर्मी थी. इस गर्मी में सर्दियों का सीन शूट कर पाना आसान नहीं था. 26 जनवरी के सीन को शूट करने के लिए 40 डिग्री की गर्मी में कास्ट को एक्स्ट्रा स्वेटर पहनने पड़े थे.
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत की बात करें को इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सांविका, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, अशोक पाठक, चंदन रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अगले सीजन में भी ये स्टारकास्ट नजर आने वाली है. अब फैंस को चौथे सीजन का इंतजार है. इस सीरीज की खासियत ये है कि इसके तीनों सीजन को बहुत पसंद किया गया है. इस साल जैसे ही इसका तीसरा सीजन आया था तो लोगों ने एक रात में ही देखकर निपटा दिया था. प्राइम वीडियो के बेस्ट शोज में से एक है ये.