TVF के ‘गर्लीयापा’ चैनल पर आ रहा है नया शो ‘मेडिकल ड्रीम्स’, ट्रेलर देख हो जाएंगे इमोशनल 

इस शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें NEET परीक्षार्थियों की संघर्षभरी यात्रा को दर्शाया गया है. इस शो को TVF के लोकप्रिय चैनल ‘गर्लीयापा’ के तहत रिलीज किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TVF के मेडिकल ड्रीम्स का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

TVF (द वायरल फीवर) हमेशा से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. अपनी शानदार और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए मशहूर यह प्लेटफॉर्म, एक बार फिर दर्शकों के लिए नया और प्रेरणादायक शो लेकर आ रहा है- ‘मेडिकल ड्रीम्स'. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें NEET परीक्षार्थियों की संघर्षभरी यात्रा को दर्शाया गया है. इस शो को TVF के लोकप्रिय चैनल ‘गर्लीयापा' के तहत रिलीज किया जाएगा.

तीन NEET उम्मीदवारों की कहानी

‘मेडिकल ड्रीम्स' तीन NEET परीक्षार्थियों- श्री, ध्वनि और समर्थ की कहानी है, जो अलग-अलग पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं. NEET, जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, उसमें सफलता पाने के लिए छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस कठिन यात्रा में उनका मार्गदर्शन करने वाले हैं सुब्रत सिन्हा, जो एलन कोचिंग के एक सम्मानित बायोलॉजी शिक्षक हैं. उनकी प्रेरणादायक शिक्षण शैली छात्रों को न केवल परीक्षा में सफल होने के लिए बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करती है.

संघर्ष, आत्म-संस्कार और सफलता की कहानी

यह शो सिर्फ परीक्षा की तैयारी की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, आत्म-संस्कार और सफलता की यात्रा को दिखाता है. यह एक कमिंग-ऑफ-एज कहानी है, जो बताती है कि कैसे ये छात्र अपने हालातों से समझौता करने के बजाय मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा, TVF ने Amazon MX Player के इवेंट में तीन और बड़े शोज़ की घोषणा कर दी है- Half CA सीजन 2, Who's Your Gynac? सीजन 2, और Sixer सीजन 2.

TVF की यह नई पेशकश ‘मेडिकल ड्रीम्स' यकीनन युवा दर्शकों को खूब पसंद आएगी और एक बार फिर साबित करेगी कि TVF क्यों दर्शकों की नब्ज को सबसे बेहतर तरीके से समझता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल
Topics mentioned in this article