ओटोटी की दुनिया के वो सुपरस्टार, जिनका चलता है एक तरफा राज, हर वेब सीरीज है हिट होने की गारंटी

ओटीटी पर कई ऐसे सितारे हैं जो सफलता की गारंटी बन चुके हैं. उनकी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होते ही धूम मचा देती हैं. जानें ऐसे ही सितारों के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ओटीटी पर चमकते भारतीय सितारे
नई दिल्ली:

आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर और जी5 पर कुछ स्टार्स का एकतरफा राज है. किसी भी वेब सीरीज या फिल्म में उनका होना ही, उसके हिट होने की स्क्रिप्ट तैयार कर देता है. इनकी एक्टिंग इतनी लाजवाब है कि दर्शक खिंचा चला जाता है. इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और इनके डॉयलॉग को फैंस खूब पसंद करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ओटीटी के उन भारतीय सुपरस्टार्स के बारें में जिनका यहां डंका बजता है.

पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ओटीटी के सुपरस्टार हैं. 'मिर्जापुर' और 'मिर्जापुर 2' वेब सीरीज में कालीन भैया बन उन्होंने जो दमदार एक्टिंग की, उसका असर आज भी दर्शकों पर है. एक्टर 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल', 'लूडो', 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी ओटीटी फिल्मों में उनका रोल काफी पसंद किया गया है. पंकज त्रिपाठी का किसी वेब सीरीज या फिल्म में होना ही उसकी सफलता की गारंटी हो सकती है.

दिव्येन्दु शर्मा

'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले दिव्येन्दु शर्मा आज ओटीटी के बड़े नाम हैं. वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में मुन्ना भैया का किरदार से उन्हें जो पहचान मिली, वहीं से उनकी सफलता की गाड़ी चल पड़ी. आज वे ओटीटी के फेमस फेस हैं. 'मिर्जापुर-2', 'बिच्छू का खेल' और 'शुक्राणु' जैसी डिजिटल फिल्मों में भी वे नजर आ चुके हैं.

जितेंद्र कुमार

जीतू भैया को तो जानते ही होंगे आप. हां वही 'कोटा फैक्ट्री' वाले. जीतू भैया के नाम से फेमस जितेंद्र कुमार आज ओटीटी के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. TVF वेब सीरीज से ही उनकी सफलता दिखाई देने लगी थी. 'परमानेंट रूममेट्स' और 'कोटा फैक्ट्री' से उन्हें पहचान मिली. फिर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में सेकेंड लीड में दिखाई दिए लेकिन जो पहचान उन्हें ''पंचायत' जैसी दमदार वेब सीरीज से मिली. वो उन्हें फैंस के दिल तक ले गई. जितेंद्र कुमार की एक्टिंग की गजब फैन फॉलोइंग है.

विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी की गिनती भी आज ओटीटी सुपरस्टार्स में होती है. मिर्जापुर वेबसीरीज से उन्हें पहचान मिली. वे कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं. इनमें 'अब तक हम', 'मिर्जापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज भी शामिल हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर वे किसी भी सीरीज को हिट करा सकते हैं.

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा लेकिन उन्हें जो पहचान मिली वो अमेजन प्राइम वीडियो की वेबसीरीज 'पाताल लोक' से. हम बात कर रहे हैं 'पाताल लोक' में हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत  की. जयदीप की एक्टिंग लाजवाब होती है. उनके फैंस की लिस्ट भी काफी लंबी है. 

अमित सियाल

अमित सियाल ओटीटी प्लेटफॉर्म के वो नाम हैं, जिनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि लोग स्क्रीन से हट ही नहीं पाते. सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई दे चुके एक्टर अमित सियाल को पहचान ओटीटी से ही मिली. वे कई सुपरहीट वेबसीरीज में काम कर चुके हैं. इनमें 'महारानी', 'इनसाइड एज', 'जामताड़ा', 'अ सिंपल मर्डर' शामिल हैं. अमित सियाल किसी भी वेब सीरीज के हिट होने की गारंटी माने जाते हैं.

Advertisement

जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Jahangirpuri Stone Pelting: जहांगीरपुरी में Mandir में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा