स्टूडेंट लाइफ पर बनी यह वेब सीरीज देख ली तो पहुंच जाएंगे पुरानी यादों के गलियारों में

Top 5 student Life Web Series: हफ्ते भर की भाग दौड़ के बाद वीकेंड पर कुछ फुरसत के लम्हे तो बनते ही हैं. फिर अगर वीकेंड लंबा तो कहने ही क्या. देखें स्टूडेंट लाइफ पर बनी कुछ वेब सीरीज.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Top 5 student Life Web Series: ओटीटटी पर मौजूद यह वेब सीरीज ताजा कर देंगी स्टूडेंट लाइफ की यादें
नई दिल्ली:

Top 5 student Life Web Series: हफ्ते भर की भाग दौड़ के बाद वीकेंड पर कुछ फुरसत के लम्हे तो बनते ही हैं. फिर अगर वीकेंड लंबा तो कहने ही क्या. कुछ ऐसा देखने से बेहतर और क्या हो सकता है जो हमें पुराने स्कूल और कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर दे. कॉलेज और स्कूल के दिनों के तो कहने ही क्या, हर चीज मजेदार लगती है और जिंदगी की अपनी अलग ही रौनक होती है. स्कूल और कॉलेजों के यादगार दिनों में लौटने के लिए यहां पांच ऐसी वेब सीरीज के नाम बताए जा रहे हैं, जिन्हें बार-बार देखना चाहेंगे. 

1. क्रैश कोर्स, प्राइम वीडियो 

यह रोमांचक ड्रामा आपको स्कूल के दिनों को फिर से आपके सामने ताजा करने का काम करेगा. अभिनेता अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी, और बिदिता बाग के साथ क्रैश कोर्स में 8 नए चेहरों को पेश किया गया है, जिनके नाम हैं- मोहित सोलंकी, हृदय हारून, अनुष्का कौशिक, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा, अन्वेषा विज, और रिद्धि कुमार. मनीष हरिप्रसाद द्वारा निर्मित और विजय मौर्य द्वारा निर्देशित, क्रैश कोर्स में 10 एपिसोड हैं. 

2. लाखों में एक, प्राइम वीडियो 

यह वेब सीरीज एक बच्चे के संघर्ष पर प्रकाश डालती है जो आईआईटी की तैयारी कर रहा है. बिस्वा कल्याण रथ द्वारा बनाया गया यह शो काफी गहरी बातें करता है और इस लड़के के कोचिंग सेंटर में संघर्ष को भी पेश करता है.  

3. क्लास ऑफ 2020, आल्ट बालाजी 

Advertisement

जब आप हाई स्कूल में अपने जीवन का मजा ले रहे हों, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि कुछ व्यावहारिक चुटकुलों और हल्के-फुल्के मजाक के बिना आपका दिन पूरा नहीं होगा. 'क्लास ऑफ 2020' में युवाओं का एक समूह और उनकी चुनौतियां हैं जिनका जीवन ड्रग्स, प्यार, सेक्स और साथियों के दबाव से उलझ जाता है. 

4. कॉलेज रोमांस, सोनी लिव

Advertisement

यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज शानदार वन-लाइनर्स लिए हुए है. यह वेब सीरीज सिमरप्रीत सिंह द्वारा निर्मित और कुणाल अनेजा और अभिषेक श्रीवास्तव निर्देशित है, शो में मनजोत सिंह, अपूर्व अरोड़ा, केशव साधना, गगन अरोड़ा और श्रेया मेहता रोमांचक भूमिकाओं में हैं, सीजन 1 और 2 दोनों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. 

5. हॉस्टल डेज, प्राइम वीडियो 

Advertisement

जैसा कि नाम से पता चलता है, वेब सीरीज हॉस्टल लाइफ के बारे में है, सीजन चार दोस्त हैं और उनकी दोस्ती की कहानी है. जिसमें उनके संघर्ष और मस्ती को दिखाया गया है.

Advertisement

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India