Top 5 Japanese Anime Web Series: एंटरटेनमेंट का डबल डोज देंगी ये जापानी एनिमेशन वेब सीरीज, एक्शन से लेकर थ्रिल तक सब मौजूद

Top 5 Japanese Anime Web Series : अगर एंटरटेनमेंट के लिए कुछ हटके देखना है तो आप जैपनीज एनीमे वेब सीरीज देख सकते हैं. ये शोज आपका वीकेंड बना देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Top 5 Japanese Anime Web Series: चेक करें टॉप फाइव एनिमे वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Top Japanese Anime Web Series: ओटीटी का दौर आने के बाद से वेब सीरीज को बेहद पसंद किया जाने लगा है. भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग भाषाओं में बनी वेब सीरीज को भी देखने में दर्शकों का इंट्रेस्ट बढ़ा है. आज हम आपको जापान की सबसे लोकप्रिय एनीमे वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है, जिनमें एक्शन, रहस्य और रोमांच सब कुछ कूट-कूटकर भरा हुआ है. अगर आपको एनिमेशन वेब सीरीज देखने का शौक है, तो आप इन एनिमेशन वेब सीरीज के साथ अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं.

1. अटैक ऑन टाइटन (Attack on Titan)

साल 2013 में पहली बार बनी इस वेब सीरीज का असली नाम Shingeki no Kyojin है. अब तक इस वेब सीरीज के कुल चार सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस वेब सीरीज के सभी सीजन भारत में भी बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इस जापानी वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.  

2. वन पीस (One Piece)

इस जापानी वेब सीरीज का असली नाम Wan pîsu है. इस वेब सीरीज को कई भाषाओं में बहुत ज्यादा पसंद किया गया है. इस सीरीज की कहानी में दिखाया गया है कि एक समय गोल डी. रोजर नाम का समुद्री डाकू रहता था. उसने समुद्री डाकू राजा की उपाधि अर्जित करने के लिए धन, प्रसिद्धि, और हासिल प्राप्त की. जब उसे पकड़ लिया गया और उसे मार दिया जाने वाला था, तो उसने खुलासा किया कि उसका वन पीस नाम का खजाना ग्रैंड लाइन में कहीं छिपा हुआ है. इसने सभी लोगों को वन पीस खजाने को खोजने और उजागर करने के लिए तैयार किया, लेकिन किसी को कभी भी गोल डी. रोजर के खजाने की जगह नहीं मिली. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं. 

Advertisement

3. टेकन: ब्लडलाइन (Tekken: Bloodline)

साइंस फिक्शन पर आधारित इस एनिमेशन वेब सीरीज को कई वजहों से बेहद पसंद किया जा रहा है. इसमें मार्शल आर्ट की कलाओं से लेकर युद्ध कौशल वगैरह को खूब तारीफ़ मिल रही है.इस पॉपुलर जैपनीज़ वेब सीरीज़ को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं. 

Advertisement

4. डीमन स्लेयर (Demon Slayer)

साल 2019 में आई इस एनिमेशन वेब सीरीज का असली नाम Kimetsu no Yaiba है. यह कहानी एक ऐसे युवक की है, जो राक्षसों से अपनी फैमिली की रक्षा करता है और कहानी को अलग लेवल पर ले जाता है.इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक परिवार पर राक्षस हमला कर देते हैं और सिर्फ़ दो सदस्य जिंदा बचते हैं - तंजीरो और उसकी बहन नेज़ुको, जो धीरे-धीरे खुद भी राक्षस में बदल रहे हैं. तंजीरो अपने परिवार का बदला लेने और अपनी बहन को ठीक करने के लिए कातिल बनने के लिए निकल पड़ता है. इस स्टोरी में वह बहन को बचाने कैसे संघर्ष करता है, उसका ताना बाना इतनी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है कि आप दूसरी दुनिया में खुद को पाएंगे. इस दिलचस्प कहानी को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं. 

Advertisement

5. जुजुत्सू काइसन (Jujutsu Kaisen)

इस एनिमेशन वेब सीरीज को अब तक कई ईनाम मिल चुके हैं. दो सीजन में लॉन्च हुई यह वेब सीरीज एक टीनेजर की जिंदगी को दिखाती है. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur: हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस |UP News