नार्कोस से लेकर कार्टेल तक, लोगों की पसंद बनती जा रही हैं गैंग्स पर बनी वेब सीरीज- आपने देखी क्या

गैंग में रचने वाली साजिशें और कहानियां बताती हैं तो आप देसी विदेशी दोनों तरह की सीरीज देख सकते हैं. जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मिल जाएंगे. चलिए जानते हैं ऐसी कौन कौन सी वेब सीरीज आप देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कार्टेल पर आधारित पांच टॉप शो

ओटीटी पर जिस तरह की वेब सीरीज लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आ रही हैं. उनमें अधिकांश वेब सीरीज या तो सस्पेंस थ्रिलर हैं या फिर अपराध जगत में पसरे स्याह अंधेरे में कैद है. अपराध की दुनिया पर राज करने वाली गैंग उसके राज में आड़े आने वाली गैंग. इन गैंग में पनपती दोस्ती, दुश्मनी की कहानियां भी लोगों को पसंद आ रही है. अगर आप भी ऐसी ही वेब सीरीज के शौकीन हैं जो गैंग्स की आपसी दुश्मनी. गैंग में रचने वाली साजिशें और कहानियां बताती हैं तो आप देसी विदेशी दोनों तरह की सीरीज देख सकते हैं. जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मिल जाएंगे. चलिए जानते हैं ऐसी कौन कौन सी वेब सीरीज आप देख सकते हैं.

कार्टल (Cartel)

गैंग की बात होगी तो मुंबई का जिक्र भी आएगा ही. ये कहानी मुंबई की 5 गैंग्स के इर्द गिर्द घूमती है. इन पांचों गैंग पर राज करती है आयरन लेडी रानी माई. एकता कपूर की ये वेब सीरीज कार्टल आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

नार्कोज (Narcos)

2015 को नार्कोज वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ. ये अमेरिकी वेब सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये वेब सीरीज एक ऐसे ड्रग माफिया की स्टोरी है जो कोलंबिया में बेस्ड है. कोकीन बेच बेच कर वो रईस बन चुका है. ड्रग बेचने वाले गैंगस्टर और उन्हें रोकने वाली पुलिस के आसपास घूमती है इस वेब सीरीज की कहानी.

Advertisement

ड्रग लॉर्ड्स (Drug Lords)

ड्रग्स की दुनिया पर बनी ढेरों वेब सीरीज के बीच ये वेब सीरीज कुछ अलग नजर आती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज ये वेब सीरीज दरअसल हकीकत के थोड़े ज्यादा करीब है. क्योंकि, इसे डॉक्यूमेंट्री फॉर्म में बनाया गया है. जो जरूरत से ज्यादा ड्रामा दिखाने से बचते हुए रियल्टी और फैक्ट्स की बात करती है.

Advertisement

पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders)

ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. पीकी ब्लाइंडर एक ऐसे गैंगस्टर की कहानी है जो अमीर बनने के लिए हर गुनाह को अंजाम देता है. उसकी चाहत है कि उसके तमाम गुनाहों के बावजूद उसका परिवार खुशहाल रहे. लेकिन अपराध की दुनिया उसके सामने कई मुश्किलें खड़ी करती है.

Advertisement

टॉप बॉय (Top Boy)

ड्रग के धंधे को लेकर लंदन की गलियों में किस तरह दो गैंग्स में ठन जाती है. इसकी कहानी है टॉप बॉय. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. इस वेब सीरीज को भी रियल्टी के करीब रखने की पूरी कोशिश की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार