ये हैं मेडिकल बेस्ड टॉप 5 वेब सीरीज, एक बार देखने बैठ गए तो उठने का नाम नहीं लेंगे

अगर आपको वेब सीरीज देखने का शौक है तो आपको डॉक्टर और मेडिकल फील्ड से संबंधित इन पांच वेब सीरीज को जरुर देखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मेडिकल बेस्ड टॉप 5 वेब सीरीज
नई दिल्ली:

अब तक आपने कई वेब सीरीज देखी होंगी. उनमे से कई आपको पसंद आई होंगी तो कई ऐसी भी होंगी, जिनके नेक्स्ट सीजन को लेकर आप काफी एक्साइटेड भी होंगे. आज हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज के बारें में बताने जा रहे हैं, जो डॉक्टर या मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई हैं. कुछ तो मेडिकल थ्रिलर पर बेस्ड हैं, जिनसे आपकी नजरें ही नहीं हटेंगी. आइए जानते हैं डॉक्टर बेस्ड टॉप-5 वेब सीरीज कौन-कौन सी हैं...

ग्रेज़ एनाटॉमी (Grey's Anatomy)

'मेडिकल ड्रामा' सीरीज की बात होते ही अगर आपके जहन में 'मैकड्रीम' न आए तो इसका मतलब आप वेब सीरीज लवर नहीं हैं. शोंडा राइम्स की सुपरहिट टीवी सीरीज़, ग्रेज़ एनाटॉमी टीवी हिस्ट्री में सबसे लंबे समय तक चलने वाला मेडिकल ड्रामा है, जिसके 19 सीजन रिलीज हुए हैं. ये अमेरिकी मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज है. यह सिएटल वॉशिंगटन में एक फिक्शन सिएटल ग्रेस मर्सी वेस्ट हॉस्पिटल में ट्रेनी, रेजीडेंट और उनके प्रोफेसर्स की लाइफ पर बेस्ड है. अगर आप मेडिकल थ्रिलर को पसंद करते हैं तो प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज को जरुर देखना चाहिए.

हाउस (House)

डॉक्टर बेस्ड वेब सीरीज की लिस्ट में हॉलीवुड ड्रामा हाउस काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ह्यूग लॉरी ने डॉ. हाउस के रोल में नजर आ रहे हैं. वो पेनकिलर खाने के आदी हैं. डॉ हाउस हर दिन अथॉरिटी की बातों को इग्नोर करता और अस्पताल के नियमों की धज्जियां उड़ाता है. वो रिजल्ट पाने के लिए कई कंट्रोवर्सियल तरीका अपनाता है. लेकिन यह भी सच है कि उसका सोशियोपैथिक होना अनगिनत लोगों की जान भी बचाता है. अगर आपने अब तक शो नहीं देखा तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए. लॉरी जिस तरह से जवाब देता है वह सच में काबिलेतारीफ है. यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

द गुड डॉक्टर (The Good Doctor)

ग्रेज़ एनाटॉमी और हाउसजैसे शो में लीड रोल निभाने वाले को समस्या से परेशान दिखाया गया है तो वहीं द गुड डॉक्टर इससे बिल्कुल अलग है. इस वेब सीरीज में चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री के फ्रेडी हाईमोर ने डॉ शॉन मर्फी की भूमिका निभाई है, जो एक ऑटिस्टिक सर्जन है, जो एक सावंत सिंड्रोम (गंभीर फोटोजेनिक मेमोरी के कारण) के साथ हैं. यह शो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से संबंधित है. यह एक कोरियन वेब सीरीज पर बेस्ड है. ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग है.

Advertisement

ह्यूमन (Human)

बॉलीवुड की यह वेब सीरीज काफी पसंद की गई है. इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लालच, पैसा, शोहरत के बीच ह्यूमन इंसानों पर होने वाले अमानवीय मेडिकल ट्रॉमा की कहानी है. कीर्ति और शेफाली शाह इसमें लीड रोल में हैं. डॉक्टर गौरी नाथ के रूप में शेफाली शाह अपने अस्तपाल 'मंथन' को काफी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं. उनकी लाइफ में सब कुछ तब एकाएक बदल जाता है, जब डॉ. सायरा यानी कीर्ति कुल्हारी की एंट्री होती है. अस्पताल में एक इंजेक्शन बनाया गया है और उसे मानवों पर एक ट्रैप और स्कैम के तहत ट्रायल लिया जा रहा है. इस पूरे ट्रायल में कई लीडर और उद्योगपति शामिल हैं. दवा एस 93 आर का हर इंसान पर अलग असर हो रहा है. कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब एक मंगू (विशाल) की मां पर इस दवा का रिएक्शन होता है.

Advertisement

डॉक्टर अरोड़ा (Dr Arora)

इस सीरीज को साजिद अली और अर्चित कुमार ने डायरेक्ट किया है और इम्तियाज अली ने इसे क्रिएट किया है. सीरीज में कुमुद मिश्रा के अलावा विद्या मालवाडे, संदीपा धर, विवेक मुसरान और अजितेश गुप्ता जैसे एक्टर भी नजर आ रहे हैं. कहानी मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में एक डॉक्टर अरोड़ा नाम की क्लीनिक है, जो अपने घर वालों की चोरी से लोगों का इलाज करता है. डॉक्टर अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ हैं. उनके इलाज का लोगों पर अच्छा असर होता है और उनके पास लोग खुलकर इलाज करवाने पहुंचते हैं तो कुछ चोरी छिपे. इस वेब सीरीज में कई कहानियां एक साथ चलती हैं. आपको यह सीरीज देखनी चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: NCR बंद करें सारी Physical Classes, हमसे पूछे बिना ना हटाएं पाबंदियां : Pollution पर SC सख्त