पंचायत 2 से लेकर आश्रम 3 का ओटीटी पर रहा जलवा, पढ़ें टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट

अगर आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर पर कुछ एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं तो यह 10 वेब सीरीज आपके बिंज वॉच के लिए एकदम परफेक्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
OTT पर टॉप 10 सीरीज
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ा है, जो फिल्में या वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं. जिसके चलते आए दिन नई-नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती रहती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लगातार नए कंटेंट की भरमार है. ऐसे में ऑरमैक्स मीडिया लिमिटेड ने टॉप 10 ओटीटी वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जिनमें से आप भी अपना फेवरेट शो चुन सकते हैं और अगर अभी तक आपने इन्हें नहीं देखा, तो देख सकते हैं.

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 (Stranger Things Season 4)
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स के बाकी के तीन सीजन बहुत पसंद किए गए.  इसका चौथा सीजन भी 2 पार्ट में रिलीज हुआ, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है. सात एपिसोड का पहला सेट 27 मई, 2022 को जारी किया गया था, जबकि दो एपिसोड का दूसरा सेट 1 जुलाई, 2022 को जारी किया गया है.

Advertisement

पंचायत-2 (Panchayat 2)
पंचायत के पहले सीजन की तरह पंचायत का दूसरा सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन राय, फैजल मलिक बतौर मुख्य कलाकार हैं. यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है.

Advertisement

आश्रम 3 (Aashram 3)
बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, ईशा गुप्ता और अदिति पोहनकर पर बनी प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. यह वेब सीरीज एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जा सकती है.

Advertisement

द बॉयज सीजन 3 (The Boys Series 3)
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर द बॉयज सीजन 3 भी काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. यह गर्थ एनिस और डेरिक रॉबर्टसन द्वारा लिखित कॉमिक बुक पर बनी है.

Advertisement

शूरवीर (Shoorveer)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज शूरवीर भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. इस लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर है. इसमें मकरंद देशपांडे, आरिफ ज़कारिया, मनीष चौधरी, रेजिना कैसेन्ड्रा और अन्य मुख्य भूमिका में है.

परंपरा सीजन 2 (Parampara Season 2)
परंपरा के सीजन 1 की तरह सीजन 2 भी बेहद चर्चा में है. यह वेब सीरीज 21 जुलाई से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है. 

शी सीजन 2 (She Season 2)
अदिति पोहनकर स्टारर शी का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें अदिति एक अंडरकवर पुलिस कांस्टेबल बनी है, जो ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करती हैं.

मिस मार्वल (Miss Marvel)
मार्वल स्टूडियो की मिस मार्वल टॉप 10 वेब सीरीज लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इसमें अमेरिका में बसे एक पाकिस्तानी परिवार की कहानी दिखाई गई है.  

कॉमिकस्तान सीजन 3 (Comicstaan Season 3)
कॉमिकस्तान के तीसरे सीजन को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस शो में भारत की अगली बड़ी कॉमिक संसेशन की तलाश के लिए भारत के 7 प्रतिभाशाली कॉमेडियन जज कंटेस्टेंट को जज करते हैं.

जादूगर (Jaadugar)
नेटफ्लिक्स पर आई जीतेंद्र कुमार और आरुषि शर्मा की जादूगर फिल्म भी खूब चर्चा में है और इसे ओर्मेक्स मीडिया की लिस्ट में दसवें नंबर पर रखा गया है.

VIDEO: विद्या बालन मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP-BJP के बीच विवाद गरमाया, CM Atishi ने दाऊद से कर दी बीजेपी की तुलना!