Tanaav: इजरायली हिट सीरीज 'फौदा' का इंडियन अडैप्शन लेकर आ रहे हैं सोनीलिव और अप्लॉज एंटरटेनमेंट, मानवीय भावनाओं पर आधारित है शो

आदित्य बिरला ग्रुप का कंटेंट स्टूडियो अप्लॉज एंटरटेनमेंट ग्लोबली अकलेम्ड इजरायली ड्रामा सीरीज 'फौदा' का इडियंन अडैप्शन लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'तनाव' (अर्थ: तनाव, कियोस, स्ट्रेस) है. इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधीर मिश्रा बनाएंगे. यह सीरीज एक्सक्लूसिवली SonyLIV पर स्ट्रीम होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनीलिव लेकर आ रहा है 'फौदा' का इंडियन अडैप्शन
नई दिल्ली:

आदित्य बिरला ग्रुप का कंटेंट स्टूडियो अप्लॉज एंटरटेनमेंट ग्लोबली अकलेम्ड इजरायली ड्रामा सीरीज 'फौदा' का इडियंन अडैप्शन लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'तनाव' (अर्थ: तनाव, कियोस, स्ट्रेस) है. इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधीर मिश्रा बनाएंगे और सचिन ममता कृष्ण द्वारा सह-निर्देशित होगा. यह सीरीज एक्सक्लूसिवली SonyLIV पर स्ट्रीम होगी. साल 2017 में कश्मीर की पृष्ठभूमि पर सेट तनाव एक स्पेशल कोवर्ट ऑप्स यूनिट, उनकी बहादुरी और साहस की कहानी कहता है.ह्यूमन ड्रामा की आईडियोलॉजिस में डूबा, जटिल भावनाओं और त्रुटिपूर्ण किरदारों से डील करता हुआ, जिनमें प्यार, लॉस, बिट्रेयल और बदले की भावनाओं को दिखाया जाएगा. तनाव एकसोशियो पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसके मूल में परिवार है.

इस सीरीज को 100 दिनों तक कश्मीर में अलग अलग  लोकेशन्स पर शूट किया गया है. इसके 12 से ज्यादा नेल-बाइटिंग एपिसोड्स है. स्टारकास्ट शानदार एक्टर्स और परफॉर्मर्स से भरी है,  जिसकी कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने की है. शो में मानव विज, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अरबाज खान, जरीना वहाब, एकता कौल, वलूचा डिसूजा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एम.के. रैना, शीन दास, आर्यमन सेठ लीड रोल में है. 

एवी इस्साचारॉफ और लियोर रज द्वारा निर्मित और यस स्टूडियो द्वारा वितरित, फ़ौदा की ग्लोबली जबरदस्त प्रशंसा हुई है. कहा जाता है कि यह एक विदेशी भाषा में बनाए गए सर्वश्रेष्ठ शोज में से एक है. 

Advertisement

इज़राइली सीरीज़ फ़ौदा के सह-निर्माता एवी इस्साचारॉफ़ ने कहा, "हम फ़ौदा के इंडियन अडैप्शन तनाव के बारे में सुनकर बहुत खुश हैं. फ़ौदा इतने सारे लोगों के दिलों को छूने में सफल रहा. दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश