Aarya 3: हाथों में सिगार और पिस्तौल के साथ नजर आईं सुष्मिता सेन, 'आर्या 3' का प्रोमो देख फैन्स बोले- किलर

Aarya Season 3 Teaser: सुष्मिता सेन की डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग सीरीज 'आर्या 3' की एक झलक दिखा दी गई है. सुष्मिता सेन हाथ में बंदूक और सिगार के साथ नजर आ रही हैं. इस बार बॉस लेडी किसी को बख्शने वाली नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुष्मिता सेन की Aarya 3 का प्रोमो टीजरहुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में लौट रही हैं. इस बार उनके होंठों पे सिगार और हाथों में पिस्तौल नजर आ रही है और आर्या की धमाकेदार वापसी हो गई है. 'आर्या 3' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें सुष्मिता सेन इशारा कर दिया है कि इस बार आर्या कितनी धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं. आर्या के हौसले बुलंद हैं और इस बार वह अपने दुश्मनों का सफाया करने के लिए कोई रहम नहीं करने वाली हैं. इस तरह इस टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा है, 'वह लौट रही है और बलुंद इरादों के साथ. हॉट स्टार स्पेशल्स के आर्या 3 की शूटिंग इन दिनों चल रही है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जल्द ही रिलीज होगा. #AaryaS3OnHotstar'

सुष्मिता सेन ने कहा, 'आर्या मेरे नाम का पर्याय बन चुका है. मैं पूरे दो सीजन में आर्या के रूप में रही हूं और दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे और अधिक करने के लिए प्रोत्साहित किया है. आर्या सीजन 3 के सेट पर चलने से मुझे घर जैसा महसूस होता है और मुझे सशक्तिकरण का एहसास होता है. आर्या को बनाने और हर सीजन के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के विजन के लिए मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया की पूरी टीम का आभारी हूं.'

सुष्मिता सेन के आर्या 3 के इस प्रोमो पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'दिस इस बिजनेस, यहां गलती किसी की भी हो भरपाई फैमिली को ही करनी पड़ती है...अब और इंतजार नहीं होता.' एक अन्य शख्स ने लिखा है, 'मुझे इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है...किलर.'

'आर्या' के पहले और दूसरे सीजन को खूब पसंद किया गया था, और इसमें सुष्मिता सेन के किरदार को खूब पसंद किया गया था. सीरीज में एक्शन खूब पसंद किया गया था. अब उनके तीसरे सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यह सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर  रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar