सुष्मिता सेन अपनी आने वाली वेब सीरीज ताली को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस सीरीज में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं. पहली बार सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने जा रही हैं. अपने इस चैलेंजिंग रोल को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं. 31 मार्च को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस समुदाय के लोगों की बात रखी हैं.
सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से ये बड़ा ही खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुष्मिता सेन के साथ ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत भी नजर आ रही हैं. वीडियो में पहले गौरी सावंत नजर आती हैं और कहती हैं कि ‘क्यों बजती है ताली, रुपए मांगने के लिए, आप ध्यान खींचने के लिए या फिर अपनी गुस्सा निकालने के लिए, आखिर कब तक यूं बजती रहेगी ताली'. इसके बाद वीडियो में सुष्मिता सेन आती हैं, जो ट्रांसजेंडर्स के हक की बात करते हुए कहती है कि ‘अब बजेगी ताली नई उम्मीद जगाने के लिए और नई पहचान बनाने के लिए'.
इस ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहीं सुष्मिता
बता दें कि सुष्मिता सेन अपने आने वाली वेब सीरीज ‘ताली' में एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं. गौरी सावंत ट्रांसजेंडर समुदाय के हक की आवाज उठाती हैं और ट्रस्ट भी चलाती है. गौरी ने इस समुदाय के लोगों को समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए काफी काम भी किया है. सीरीज में ताली में गौरी और उनकी गोद ली बेटी के खास रिश्ते को भी दिखाया जाएगा.