6 मई को रिलीज होगी सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा की 'होम शांति', एक्ट्रेस ने कहा- लगभग हर घर की कहानी है!

इस कहानी को लेखक अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना द्वारा लिखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
6 मई को रिलीज होगी सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा की 'होम शांति'
नई दिल्ली:

वेटरन अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने अपनी विशेष भूमिकाओं के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर हमें हंसाया है. उनका सहज अभिनय और प्यारी मुस्कान सभी आयु वर्ग के दर्शकों के बीच पसंदीदा रही है. डिज्नी + हॉटस्टार पर उनका आने वाला शो 'होम शांति' एक स्लाइस ऑफ लाइफ सीरीज है, जो एक ऐसे परिवार की कहानी बताता है, जो अपना घर बनाने वाले हैं. इस खूबसूरत परियोजना का हिस्सा होने और सरला की भूमिका निभाते हुए सुप्रिया ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि यह कहानी सभी दर्शकों के साथ कैसे प्रतिध्वनित होगी.

इस पर बात करते हुए सुप्रिया पाठक ने कहा, "मुझे लगता है कि होम शांति लगभग हर घर की कहानी है और ऐसे ही उदाहरण होंगे जो मेरे जीवन में हुए होंगे और यह सरला के जीवन में भी हुआ. मेरा मतलब है आपके बच्चों के साथ संबंध, आपकी बेटी या आपके बेटे के साथ, फिर आपके पति के साथ संबंध. मुझे लगता है कि ये सामान्य प्रकार के अनुभव हैं , जो मुझे लगता है कि हर किसी ने अपने तरीके से किया होगा. इतनी छोटी छोटी चीजें जो आप जानते हैं, आश्चर्य की बात है, इस तरह की चीजें होती हैं जो मुझे लगता है कि हर परिवार में होती हैं. मुझे लगता है कि वास्तविक जीवन में मेरे साथ ऐसा होता है और फिर मुझे शो में सरला के रूप में इससे गुजरना पड़ा है, इसलिए जन्मदिन पर दिया गया सरप्राइज या ऐसा कुछ हमेशा एक को बहुत खुशी देता है".

बता दें, इस कहानी को लेखक अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना द्वारा लिखा गया. वहीं इसका निर्माण पोशम पा पिक्चर्स का है जो 6 मई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. तो 6 मई को हॉटस्टार स्पेशल्स प्रस्तुत होम शांति में जोशी परिवार को अपने सपनों का घर बनाने के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार को ट्यून करना ना भूलें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE