Squid Game 3 Release Date: कब आएगा कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम का फाइनल पार्ट, पढ़ें डिटेल्स

Squid Game 3: नेटफ्लिक्स वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 दुनिया भर में चर्चा बटोर रही है. लेकिन इस बीच कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट को लेकर इशारा मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Squid Game 3 Web Series: नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगा स्क्विड गेम 3
नई दिल्ली:

Squid Game 3 Release Date: कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर चुकी है. स्क्विड गेम 2 26 दिसंबर को रिलीज हुआ था. अभी नए सीजन को रिलीज हुए हफ्ता भी नहीं हुआ है, वहीं फैन्स ने इसके तीसरे सीजन का इंतजार शुरू कर दिया है. स्क्विड गेम सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रहा है और फैंस के बीच इसे लेकर खूब डिसकशन भी हो रहा है. मेकर्स ने दूसरे सीजन के आने से पहले ही बता दिया था कि ये सीरीज तीन सीजन की होने वाली है. अगर आपने स्क्विड गेम का दूसरा सीजन देख लिया है तो अब आगे के सीजन के लिए अपडेट जानने के लिए तैयार हो जाइए.

स्क्विड गेम 3 कब होगा रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंफर्म है कि स्क्विड गेम 3 नेटफ्लिक्स पर 2025 में रिलीज होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्विड गेम का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर जून 2025 को आएगा. सीजन 3 की अनाउंसमेंट करते हुए, निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने एक बयान में कहा, मैं स्क्विड गेम 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3, अंतिम सीजन की खबर साझा करने के लिए ये लेटर लिखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. पहले दिन, जब हमने सीजन 2 की शूटिंग शुरू की, मुझे याद है कि मैंने सोचा था, वाह, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं स्क्विड गेम की दुनिया में वापस आ गया हूं. यह लगभग अवास्तविक लगा. मुझे आश्चर्य है कि तीन साल बाद स्क्विड गेम में वापस आकर आपको कैसा लगेगा.'

स्क्विड गेम 2 ट्रेलर

स्क्विड गेम 2 की स्टारकास्ट 

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो ग-जे, ली ब्युंग-हुन और वी हा-जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इनके अलावा यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड और ली जिन-यूके सीजन में नए शामिल हुए हैं. सीजन 2 में एक बार फिर फैंस को खूनी खेल देखने को मिला है. हालांकि फैन्स को पहले सीजन जैसा मजा इस सीरीज से नहीं मिला है. 

Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra