सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर के हैं शौकीन तो OTT पर आपके लिए मौजूद हैं साउथ की टॉप 6 फिल्में

अगर आप सस्‍पेंस, क्राइम और थ्रिलर फिल्में अमेजन प्राइम विडियो, हॉट स्‍टार या नेटफ्लिक्स पर ढूंढ़ रहे हैं तो साउथ इन कुछ फिल्‍मों को जरूर सर्च करें. दिल दहला देंगी ये फिल्‍में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ सिनेमा की टॉप 6 फिल्में ओटीटी पर
नई दिल्ली:

फिल्‍में देखना अगर आपको पसंद है और आप घर बैठे इंटरनेट पर कुछ क्राइम, थ्रिलर मूवी देखने की सोच रहे हैं तो इन दिनों कई साउथ इंडियन अंडररेटेड मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जिन्‍हें आप एन्‍जॉय कर सकते हैं. ये फिल्‍में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियोज पर देखी जा सकती हैं. क्राइम सस्पेंस और रोमांस से भरी इन फिल्मों को देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.  तो चलिए आपको बताते हैं उन साउथ इंडियन अंडररेटेड मूवीज की लिस्ट जो आपके वीकेंड को  एंटरटेनमेंट से भर देंगे.

रतसासन

रतसासन एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसमें पिता की मौत के बाद अरुण एक पुलिस अधिकारी बनकर मनोरोगी हत्‍यारे को ढूंढ़ता है. इस फिल्‍म को आप डिस्‍नी, हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं.

थीरन अधिगामन ओन्‍द्रू

थीरन अधिगामन ओन्‍द्रू साल 2017 में रिलीज हुई थी जो एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के तबादला, उसके स्‍ट्रगल और क्राइम के रोंगटे खड़े करने वाली घटनाओं पर बनी मूवी है. इसे आप अमेजन प्राइम पर आसानी से देख सकते हैं.

कैथि

कैथि मूवी तमिल भाषा की थ्रिलर मूवी है जिसमें जेल से छूटे एक इंसान को अपने बेटी से मुलाकात का प्रयास और ड्रग केस, छापेमारी के साथ ये कहानी आगे बढ़ती है. एक्‍शन से भरपूर इस मूवी को आप डिज्‍नी  हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं.

वाडा चेन्‍नई

यह भी एक तमिल मूवी है जिसमें एक्‍टर धनुष लीड रोल में हैं. इस फिल्‍म में दिखाया गया है कि किस तरह एक कैरम का खिलाड़ी क्राइम की दुनिया में कदम रखता है क्या होता है यह देखना दिलचस्प है. इसे आप डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं.

क्षणम

थ्रिलर और मिस्‍ट्री से भर पर इस तेलुगू मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह एक नए आरआई बैंकर अपनी पूर्व प्रेमिका के बच्‍चे को खोजने में मदद करने के लिए भारत आता है. आप इस सिनेमा को सन एनएक्‍सटी पर देख सकते हैं.

Advertisement

यू टर्न

यूटर्न मूवी को आप जी 5 पर देख सकते हैं. यह मूवी सस्‍पेंस और थ्रिल से भरपूर है और दर्शकों को पूरे 3 घंटे रोमांच से बांधे रहती है.

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji