साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की शादी के खुलेंगे सारे राज, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है शो

सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी. यह किसी परी कथा से कम नहीं थी. अब उनकी शादी से जुड़े राज उनके फैन्स के सामने आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नयनतारा की शादी के सारे राज अब खुलेंगे ओटीटी पर
नई दिल्ली:

सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी. यह किसी परी कथा से कम नहीं थी. जैसा कि वे दोनों जीवन में इस नए चरण को शुरू करने के लिए तैयार हैं, 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' उनके जीवन, शादी और उससे आगे की जिंदगी के बारे में है. इसमें देखने को मिलेगा कि आखिर नयनतारा कौन है, और कैसे विग्नेश को उनमें एक कलाकार और एक महिला के रूप में क्या खास नजर आता है.

इस खूबसूरत प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने लाने पर, 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' के निर्माताओं ने कहा, 'यह कहानी सिर्फ परियों की कहानी की शादी से कहीं अधिक है. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' बनाने के पीछे का उद्देश्य दर्शकों को एक यात्रा पर ले जाना था कि कैसे इन दोनों ने एक-दूसरे को पाया, कैसे वे एक-दूसरे से प्यार और समर्थन करते हैं और कैसे वे अपने जीवन में अगले कदम के लिए तैयार होते हैं. यह एक शादी की कहानी से कहीं अधिक है- यह दो खूबसूरत व्यक्तियों के एक साथ जीवन का निर्माण करने की विशेष कहानी है.'

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' का निर्देश गौतम वासुदेव मेनन ने किया है जबकि इसके प्रोड्यूसर द राउडी पिक्चर्स हैं. यह प्रोडक्शन हाउस विग्नेश शिवन और नयनतारा का है. इस शो में नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की पूरी झलक देखने को मिलेगी. इस तरह फैन्स उनकी जिंदगी के इस खास पलों को देखने के लिए कमर कसे रहें.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon