ओटीटी की क्वीन बनीं अदिती पोहनकर, जानें कैसी है नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'शी सीजन 2'

She Season 2 Review: नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज शी का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है. शी के दूसरे सूजन को आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है जबकि शो के राइटर इम्तियाज अली हैं. जानें कैसी है वेब सीरीज

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
She Season 2 Review: जानें कैसी है अदिती पोहनकर की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'शी'
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज शी का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है. शी के दूसरे सूजन को आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है जबकि शो के राइटर इम्तियाज अली हैं. वेब सीरीज में लीड किरदार में अदिती पोहनकर विश्वास विश्वास किनी और किशोर लीड रोल में हैं. शी का पहला सीजन खूब पसंद किया गया था और भूमि के किरदार ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. शी के पहले सीजन में जो मिशन शुरू हुआ था, वह दूसरे सीजन में एक खतरनाक मुकाम पर पहुंच जाता है. शी के सात एपिसोड हैं, और इनमें भूमि की कहानी है. लेकिन थोड़ी धीमी और सुस्त. 

शी के सीजन 2 में देखने को मिलेगा कि किस तरह पुलिस और गैंगस्टर नायक के बीच भूमि पिस रही है. यही नहीं, वह कई उतार-चढ़ाव देख रही है और उसके साथ ही पुलिस और गैंगस्टर दोनें ही कन्फ्यूज हैं कि वह है किसके साथ. इस तरह भूमि के किरदार को और भी गहरा बुनने की कोशिश की गई है, लेकिन इस पार्ट में राइटर कहानी को लेकर थोड़ा पशोपेश में नजर आता है. इसी चक्कर में थ्रिल बन नहीं पाता है और अंत काफी स्वाभाविक सा हो जाता है. शी के पहले सीजन ने जो मूमेंटम कायम किया था, वह यहां आकर थोड़ा छूटता नजर आता है. 

एक्टिंग के मोर्चे पर अदिती पोहनकर तेजी से आगे बढ़ रही हैं. मराठी फिल्म लाल भारी से एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली अदिती ने भूमि के किरदार को बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया है. उन्होंने अपने किरदार की बारीकियों को काफी शिद्दत से निभाया है. नायक के किरदार में किशोर काफी असर डालते हैं. कुल मिलाकर शी के फैन्स के लिए यह एक मौका है यह देखने का कि भूमि किस मुकाम पर पहुंचती है. 

रेटिंग: 3/5 स्टार
डायरेक्टर: आरिफ अली
कलाकार: अदिती पोहनकर, विश्वास किनी, किशोर, साकिब अय्यूब, विशेष सागर, पारितोष सांड, शिवानी रंगोले, मोनिका दबाडे, सुहिता थट्टे, संदीन धाबले, ध्रुव ठुकराल
 

Featured Video Of The Day
'मेरी हत्या हुई तो दोषी Akhilesh Yadav को ही माना जाए', Pooja Pal ने अपने लेटर में ये क्या लिखा?
Topics mentioned in this article