सबका कटेगा दोबारा! अपहरण 2 का टीजर रिलीज, कॉप रुद्र सॉल्व करेंगे एक नया केस

अपहरण के अपार सफलता के बाद अब अपहरण 2 - सबका कटेगा दोबारा की वापसी वूट सलेक्ट पर हो रही है. इसे एकता कपूर और जियो स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अपहरण 2 की टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

अपहरण के अपार सफलता के बाद अब अपहरण 2 - सबका कटेगा दोबारा की वापसी वूट सलेक्ट पर हो रही है. इसे एकता कपूर और जियो स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है. अपहरण 2 ‘सबका कटेगा दोबारा'  काफी मजेदार होगा, यह थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर होगा. इस दिलचस्प सीरीज में अरुणोदय सिंह, निधी सिंह, स्नेहिल दीक्षित मेहरा और सानंद वर्मा तथा जितेंद्र कपूर दिखाई देंगे. अपहरण सीजन 1 का अंत एक रहस्य के साथ हुआ था, जिसमें बुद्धिमान और साहसी कॉप रुद्र (अरुणोदय सिंह) हर मुश्किल से लड़ते हुए आपराधिक मानसिकता का मनोविज्ञान और सच्चाई की खोज करते दिखते हैं.

इसकी कहानी सिद्धार्थ सेनगुप्ता, उमेश पडलकर और अनाहत मेनन ने लिखी है तथा निर्देशन संतोष सिंह ने किया है. भारत का सबसे लोकप्रिय कॉप भारत और सर्बिया की पृष्ठभूमि में अपहरण की गुत्थी सुलझाने की एक और दिलचस्प कहानी लेकर आया है. यह सीरीज पूरी तरह से मसाला एंटरटेनर और बेहतरीन रेट्रो संगीत, ट्विस्ट, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. 

अपहरण के सीजन 2 के बारे में एकता आर कपूर ने बताया कि यह शो रोमांच से भरपूर है. अपने ग्रे किरदार के बारे में अरुणोदय सिंह ने बताया कि सीजन 1 बहुत पसंद किया गया. रुद्रा श्रीवास्तव के किरदार की अपनी चुनौतियां और बॉडी की मांग हैं, लेकिन इतना जटिल किरदार निभाने में मुझे बहुत खुशी हुई.

एकता कपूर के साथ मैं दोबारा काम कर रहा हूं, मैं तेरा हीरो के बाद. इस टीम ने दूसरे सीजन को अगले आयाम में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन यह दबाव सबसे अच्छा है और इससे हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आता है. 

 
 

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: ED के आरोप, क्या ममता I-PAC Office से ले गईं 'सबूत'? | TMC | Bengal
Topics mentioned in this article