सास, बहू और फ्लेमिंगो ने बदली सास बहू के रिश्ते की परिभाषा, धमाकेदार अंदाज में किया कहानी को ट्विस्ट 

होमी अदजानिया द्वारा डायरेक्टड 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज कमाल की है. इसमें आपको इमोशनल ड्रामा नहीं, बल्कि एक्शन के साथ कमाल के एंटरटेनमेंट का तड़का देखने मिलेगा. ऐसे में चलिए करते हैं रूख इसके रिव्यू की तरफ.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
दमदार है डिंपल कपाड़िया की 'सास, बहू और फ्लेमिंगो'
नई दिल्ली:

सास, बहू की तू तू...मैं मैं...वाली कहानी अब पुरानी हो गई है. दरअसल, मैडॉक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo) ने इस रिश्ते को देखने का नजरिया ही बदल दिया है. होमी अदजानिया (Homi Adajania) द्वारा डायरेक्टड यह सीरीज कमाल की है. इसमें आपको इमोशनल ड्रामा नहीं, बल्कि एक्शन के साथ कमाल के एंटरटेनमेंट का तड़का देखने मिलेगा. ऐसे में चलिए करते हैं रूख इसके रिव्यू की तरफ.

सीरीज की मजबूत कड़ी है सावित्री (Dimple Kapadia), जिसे भारत के बॉडर एरिया में स्थित रण प्रदेश में रानी बा के नाम से जाना जाता है. बता दें कि सीरीज में सावित्री के साम्राज्य को उसके बेटे नहीं बल्कि उसकी दोनों बहू और बेटी संभाल रही होती हैं और यही वो चीज है, जो इस सीरीज को हटके बनाती है. वहीं सावित्री के दोनों बेटे जो दूर विदेश में है, इस बात से अंजान होते हैं. सावित्री का गोद लिया बेटा भी है, जो उनके ड्रग्स के साम्राज्य को सभांलने में उसकी पूरी मदद करता है. लेकिन ये सावित्री की बेटी के साथ अपने रिश्ते को सुलझा नही पा रहा.

इस कहानी की शुरूआत डिप्टी सीम के बेटे के ड्रग्स के ओवरडोज के साथ होती है. इसके बाद सीरीज मे एक जोशिले पुलिसवाले की एंट्री होती है, जो ड्रग्स बानने वाले को सामने लाने के लिए जी जान से जुट जाता है. यही पर सावित्री उर्फ रानी बा आती है, जो बॉर्डर के करीब स्थित क्षेत्रों में महिलाओं की एक बड़ी सेना की मदद से अपने साम्राज्य को चला रही होती है. लेकिन इस कहानी में सावित्री का दुश्मन भी होता है, जो मोंक है और उन्हें अपने रास्ते से हटाना चाहता है. इसी बीच सावित्री अपने अगले वारिस को नियुक्त करने का फैसला भी लेती है, जिससे परिवार में ऐसी उथल पुथल मचती है कि सभी आपस में एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं.

Advertisement

ऐसे में बहुत से सवाल है जो आप सभी के मन में उठ रहे होंगे कि कहानी में आगे क्या होगा? कौन होगा सावित्री का वारिस? क्या सावित्री के सगे बेटो को अपनी मां, बीवी और बहन की हकीकत पता चलेगी? क्या सावित्री के विशाल साम्राज्य के मोंक खत्म कर पाएंगा? तो ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखने होगी.

Advertisement

लेकिन इतना तो हम कह सकते हैं कि ये सीरीज आपको एक जोर का झटका जरूर देगी क्योंकि इसका हर किरदार और एक्टर बहुत जोरदार है. सावित्री के रूप में जहां डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग दमदार हैं, वहीं राधिका मदान (Radhika Madan) भी इस सीरीज में एक नए रूप में नजर आई हैं. जबकि, ईशा तलवार और अंगिरा धर (Angira Dhar) भी किसी धमाके से कम नही लग रहीं.

Advertisement

बात करें सीरीज में नजर आ रहे मेल एक्टर्स की तो दीपिक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) यकीनन अपनी धासू परफॉर्मेंस से लोगों की नीदें उड़ाने वाले हैं और सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आए एक्टर उदित अरोड़ा ने भी गोद लिए बेटे का रोल बखूबी निभाया है. वहीं आशीष वर्मा और वरुण मित्रा, जो सावित्री के सगे बेटो का किरदार निभा रहे हैं, ने भी कहानी में अपने अलग अलग रंगों से चार चांद लगाए हैं.

Advertisement

वैसे जहां तक इस सीरीज के निर्देशन की बात करें, तो होमी अदजानिया ने बेहद खूबसूरती के साथ इसे डायरेक्ट किया है. इस कहानी को सौरव डे, करण व्यास, नंदिनी गुप्ता और अमन मन्नान ने लिखा भी अच्छे तरीके से है. जबकि सिनेमेटोग्राफर लिनेश देसाई द्वारा कैप्चर किए गए सीन्स भी कमाल के हैं. वहीं प्रोडक्शन डिजा इनर बिंदिया छाबड़िया और अरविंद कुमार ने सुपर टैलेंटेड कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु के साथ मिलकर किरदारों को एक अलग ही रूप-रंग में ढाला है.

कुल मिलाकर कहें तो ये सीरीज आपको निराश तो बिल्कुल ही नहीं करेगी, क्योंकि सास बहु की जो कहानी आप हमेशा से देखते आए है, उसे ओटीटी की दुनिया में स्ट्रीम हो रहें सास बहू और फ्लेमिंगो ने नए ट्विस्ट के साथ बदल दिया है. तो अगर इस वीकेंड आपका कुछ प्लान नही है, तो इसे देखिए और अपने वीकेंड को थ्रिलिंग बनाइए.

सीरीज: सास, बहू और फ्लेमिंगो
कास्ट: डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, नसरुद्दीन शाह, राधिका मदान, इशा तलवार, अंगिरा धर
निर्देशक: होमी अदजानिया
प्लेटफार्म: डिज्नी+हॉटस्टार
स्टार: 3.5

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE