पंचायत के रिंकी के पापा के हैं फैन तो प्रधानजी का चाय की खातिर घनघोर गुस्से वाला यह वीडियो कतई नहीं करेंगे मिस

Panchayat: पंचायत के रिंकी के पापा यानी प्रधानजी एक कमाल के कैरेक्टर हैं. उनके कैरेक्टर में इतने शेड्स हैं कि हर कोई उन्हें पसंद करता है. लेकिन उनका यह वीडियो तो वाकई काफी कमाल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस वीडियो में देखें पंचायत के रिंकी के पापा का गुस्सा
नई दिल्ली:

पंचायत ऐसी वेब सीरीज है, जो आज की भागदौड़ की जिंदगी में एक उनींदे गांव में ले जाती है. जहां लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं हैं और प्यारी चालबाजियां हैं. पंचायत वेब सीरीज हमारे सामने एक ऐसा गांव लेकर आई जिसको हम सिनेमा में काफी समय पहले भूल गए थे या कहें काफी पीछे छोड़ गए थे. लेकिन इसने हमारी यादों के गांव को फिर जिंदा कर दिया. अमेजॉन प्राइम वीडियो को इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और फैन्स को बहुत ही बेसब्री के साथ इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. इस वेब सीरीज के कैरेक्टर फिर वह चाहे सचिव जी हों या रिंकी या फिर रिंकी के पापा प्रधानजी.

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो अकसर कई वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करता रहता है. इसी कड़ी में पंचायत के प्रधानजी यानी रघुबीर यादव का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें प्रधानजी झुंझलाए और गुस्से में नजर आ रहे हैं. वह घर में चाय के लिए ऊधम काटे हुए हैं. उनकी पत्नी और रिंकी उनके तेवर देख रहे हैं और एकदम खामोश हैं. क्योंकि देखा गया है कि जितनी तेजी से प्रधानजी को गुस्सा आता है, उतनी तेजी से ही वह हवा भी हो जाता है.

Advertisement

बता दें कि अमेजॉन प्राइम वीडियो की पंचायत ऐसी वेब सीरीज है जिसके डायलॉग और कैरेक्टर खूब लोकप्रिय हुए हैं. फिर वह चाहे बिनोद हो, बनराकस, प्रधानजी, रिंकी, मंजू देवी, उप प्रधान, सचिवजी सभी काफी पॉपुलर हुए हैं. पंचायत का पहला सीजन 2020 में आया था और अभी तक दो सीजन में 16 एपिसोड आ चुके हैं. इस वेब सीरीज को चंदन कुमार ने डायरेक्ट किया है. पंचायत वेब सीरीज में लीड रोल में जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक लीड रोल में हैं. अब इंतजार है तो तीसरे सीजन का क्योंकि इसमें कई सवालों के जवाब मिलेंगे जैसे सचिवजी का तबादला हो जाएगा और रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी का क्या होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP