रियलिटी शो 'इंडियन मैचमेकिंग' का दूसरा सीजन जल्द आ रहा है, सीमा आंटी की होगी वापसी

नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो इंडियन मैचमेकिंग का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जल्द आ रहा है रियलिटी शो इंडियन मैचमेकिंग 2
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो इंडियन मैचमेकिंग का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. पहला सीजन काफी हिट रहा. इस शो में मैचमेकर सीमा टापरिया को  काफी पसंद किया गया. हालांकि इस शो के पहले सीजन को फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. कुछ लोगों ने शो को पसंद किया तो कुछ ने नापसंद.  नेटफ्लिक्स ने शो के दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए लिखा, "यह शादी का मौसम है और सीमा आंटी वापस आ गई हैं. भारतीय मंगनी का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है. #गोल्डनफर्स्ट लुक." 

इस वीडियो पर फैंस ने अलग अलग रिएक्शन दिया है. एक फैन ने लिखा है, 'कृप्या वापस मत आना.' एक फैन ने लिखा, "यह एक ट्रिगर चेतावनी के साथ आना चाहिए." जबकि कई फैंस ने इसपर लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. 

बता दें कि इसका पहला सीज़न लगभग आठ एपिसोड का था. आठों एपिसोड में अलग अलग मैच बनें जो नहीं चले. अब नेटफ्लिक्स ने इसके एक और सीज़न की घोषणा की है. देखने वाली बात यह है कि नए सीजन में क्या कुछ खास है. 
 

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का क्या है कारण? वैज्ञानिक VS पौराणिक वजह | Syed Suhail | Eclipse