यूपी में फिर शुरू हुई सीएम कुर्सी की जंग, 'रक्तांचल 2' के ट्रेलर में दिखा बदले और सत्ता का खेल

एमएक्स प्लेयर ने अपनी पॉपुलर सीरीज 'रक्तांचल 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 1990 के दशक की शुरुआत की सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'रक्तांचल 2' नौ एपिसोड की सीरीज है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'रक्तांचल 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर ने अपनी पॉपुलर सीरीज 'रक्तांचल 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 1990 के दशक की शुरुआत की सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'रक्तांचल 2' नौ एपिसोड की सीरीज है. जो अपने चार मुख्य पात्रों रामानंद राय (आशीष विद्यार्थी), विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा), वसीम खान (निकितिन धीर) और सरस्वती देवी (माही गिल) के इर्द गिर्द बुनी गई है. इसे रीतम श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज को 11 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकेगा. 

दिलचस्प ट्रेलर इस बात पर प्रकाश डालता है कि राजनीतिक समीकरण कैसे बदलने वाले हैं क्योंकि सत्ता की भूख में इन विरोधियों ने नए सीएम बनने पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. रामानंद राय की वसीम खान से शक्तिशाली प्रतिस्पर्धा है, जो पूर्वांचल के बड़े माफियाओं में से एक थे और अब सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं, जबकि राज्य की एकमात्र महिला प्रतिनिधि सरस्वती देवी भी सीएम की कुर्सी पर दावा करना चाहती हैं. अचानक, एक दिन, मीडिया घोषणा करता है कि विजय सिंह जीवित है, जो सभी की योजनाओं को पटरी से उतार देता है. 

निकितिन धीर रक्तांचल को लेकर बताते हैं, 'वसीम की भूमिका निभाना हमेशा मुश्किल रहा है. यह चरित्र बहुत जटिल है और प्रत्येक मोड़ पर कई भावनाएं हैं, जिसने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए मजबूर किया. उत्तर प्रदेश की जुबान को सीखने से लेकर भूमिका निभाने तक मैंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है.' अपने अनुभव के बारे में आशीष विद्यार्थी ने कहा, 'हमने अपने दर्शकों के लिए एक रोमांचक पॉलिटिकल ड्रामा बनाया है जो राजनीति की धुंधली दुनिया को उजागर करता है, और मुझे उम्मीद है कि वे हम पर वही प्यार बरसाएंगे जैसा उन्होंने रक्तांचल के दौरान किया था.' 
 

Advertisement

Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?