सिर पर मफलर लपेटकर पंचायत के सचिव जी ने शेयर की फोटो तो फैन्स बोले- केजरीवाल लग रहे हो

जितेंद्र कुमार को लोग पंचायत के सचिव जी के तौर पर भी जानते हैं. पंचायत वेब सीरीज पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया था. यह सीरीज लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके दो पार्ट रिलीज हुए और अब तीसरे की तैयारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जितेंद्र कुमार ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

जितेंद्र कुमार को लोग पंचायत के सचिव जी के तौर पर भी जानते हैं. पंचायत वेब सीरीज पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया था. यह सीरीज लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके दो पार्ट रिलीज हुए और अब तीसरे की तैयारी है. पंचायत वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर मौजूद लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है, जिसमें कॉमेडी, इमोशन के साथ-साथ ड्रामा का भरपूर तड़का है. जितेंद्र कुमार इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है. इसी बीच जितेंद्र कुमार ने अपनी एक और फोटो शेयर कर दी है, जिस पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. 

जितेंद्र कुमार ने अपनी एक बहुत ही मजेदार फोटो शेयर की है. इस फोटो में जितेंद्र सिर पर मफलर बांधे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मूंछ भी लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित कर रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए जितेंद्र कुमार ने लिखा है, "कभी-कभी मुझे कॉस्टयूम की ऑथेंटिसिटी से प्यार हो जाता है". इस फोटो पर लोगों के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने जितेंद्र कुमार की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सचिव जी पंचायत 3 का इंतजाम करा देते". एक और यूजर ने लिखा है, "पंचायत 3 का इंतजार है". एक और यूजर लिखते हैं, "सचिव जी और कितना वेट करना पड़ेगा". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "केजरीवाल लग रहे हो". इस तरह से जितेंद्र कुमार की फोटो पर ढेरों मजेदार रिएक्शन आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह
Topics mentioned in this article