Prime Video Panchayat, Dupahiya and Gram Chikitsalay: शहरी चकाचौंध और शोरगुल से दूर, भारत का दिल वाकई ग्रामीण इलाकों में बसता है, जहां प्रामाणिकता और वास्तविकता गहरी भावनाओं से मिलती है. लेकिन लंबे समय से सिनेमा और टेलीविजन से ग्रामीण जीवन की कहानियां कहीं खो गई थीं. ग्रामीण जीवन की कहानिया देखना सभी शोर के बीच राहत और शांति का एहसास कराता है. अगर हाल के दिनों में देखें तो प्राइम वीडियो ने टीवीएफ के साथ मिलक इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. शहरी जिंदगी की भागदौड़ में ये ऐसी कहानियां लेकर आए हैं जिसमें उस दुनिया की बातें हैं जिन्हें कहीं भुला दिया गया है. चाहे वह पंचायत हो, दुपहिया हो या हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय. ऐसे शो वो कॉन्टेंट लेकर आए हैं जो भाग-दौड़ की जिंदगी से दूर कुछ सुकून देने का काम करता है.
ओटीटी की दुनिया में प्राइम वीडियो ने निश्चित रूप से ग्रामीण भारत को देश के सामने एक खूबसूरत रोशनी में पेश करने का तरीका खोज निकाला है. ऐसे समय में जब कई लोग गांव की संस्कृति के सार को लगभग भूल चुके हैं, प्राइम वीडियो ने इसे मुख्यधारा में वापस ला दिया है. यह दर्शकों की गहरी समझ और वे वास्तव में क्या देखना चाहते हैं, इसे दर्शाता है, जिसमें प्राइम वीडियो महारत हासिल कर रहा है. अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह की शैलियों की पेशकश करने के बावजूद, उन्होंने पंचायत, ग्राम चिकित्सालय और दुपहिया जैसे शो के लिए सफलतापूर्वक एक जगह बनाई है, जो ग्रामीण भारत को उसके सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखाते हैं.
ग्राम फुलेरा और पंचायत में रहने वाले लोगों की कहानी को ही लें, हर एपिसोड और हर सीजन में इसके आकर्षक किरदारों के जरिये एक नई भावना का पता लगाया जाता है. यही एक प्रामाणिक गांव का परिदृश्य है. फिर दुपहिया है, जो छोटी-छोटी घटनाओं का जश्न मनाकर ग्रामीण भारत की भावना को खूबसूरती से दर्शाता है. यही गांव के जीवन का असली आकर्षण है, जिसे शो ने बेहतरीन तरीके से दिखाया है. और फिर हाल ही में रिलीज हुआ ग्राम चिकित्सालय, एक ऐसा शो जिसने ग्रामीण क्लीनिक की अपनी सरल लेकिन गहन कहानी को पेश किया.
यह कहना सही होगा कि ऐसे शो के साथ प्राइम वीडियो ने कंटेंट इंडस्ट्री में एक नई लहर पैदा की है. प्राइम वीडियो ने उस दौर में उन कहानियों के जरिये ग्रामीण परिवेश की हमारी जिंदगी में दस्तक दी है जबह ग्रामीण भारत हमारी सांस्कृतिक चेतना से दूर जा रहा था. अब इंतजार है 2 जुलाई का जब पंचायत सीजन 4 रिलीज होगा.