मनोरंजन की भरपूर डोज के लिए हो जाइए तैयार, सितंबर में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज

OTT Releases in September: ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं जिनमें एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OTT Releases: सितंबर में रिलीज को तैयार हैं ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

September Web Series Releases: आप भी ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो सितंबर 2022 में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं, जिनमें एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा. हम आप के लिए सितंबर 2022 में रिलीज होने जा रहीं वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में हर तरह के शो मौजूद हैं.

जामताड़ा: सबका नंबर आएगा

‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' का दूसरा सीजन 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. इसका पहला सीजन साल 2020 में प्रसारित हुआ था, वेब सीरीज की कहानी स्कूल छोड़ कर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कुछ युवाओं के जीवन पर बेस्ड है. साथ ही इसमें राजनेताओं और पुलिस की भूमिका को भी दिखाया गया है.

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (सीजन 2) (Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2)

ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का सीक्वल है. इस सीरीज में इसमें नीलम कोठारी सोनी, महीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे ने काम किया है. ये सीरीज बॉलीवुड के इनर सर्कल की चार मज़ेदार महिलाओं के बीच मज़ाक और बॉन्डिंग को दिखाती हैं. रियलिटी सीरीज 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर अमेरिकी फैंटेसी टेलीविजन सीरीज है जो जे आर आर टॉल्किन के उपन्यास द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पर आधारित है. सीरीज का सीजन 1, आगामी 2 सितंबर को रिलीज होने वाला है.

एंडोर सीजन 1 (Andor Season 1)

एंडोर साम्राज्य के खिलाफ बढ़ते विद्रोह की कहानी को सामने लाता है, और कैसे लोग और ग्रह शामिल हो गए. यह खतरे, धोखे और साजिश से भरा एक युग है जहां कैसियन उस रास्ते पर चल पड़ेगा जो उसे एक विद्रोही नायक में बदलने के लिए नियत है. ये सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill