ओटीटी प्लेटफार्म पर नई-नई वेब सीरीज देखना का शौक रखते हैं तो ये महीना आपके लिए है. नवंबर महीने में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं. कॉमेडी से लेकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर तक आप इस महीने हर तरह का कंटेंट देख पाएंगे. कुछ ऐसी सीरीज हैं, जिनके अगले पार्ट रिलीज होने जा रहे हैं. आइए इस महीने रिलीज हो रही वेब सीरीज की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई
1960 के दशक में पाकिस्तान में छिपे भारतीय जासूस की कहानी बताती ये सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 11 नवंबर को जी5 पर 'मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' का प्रीमियर होना है.
'ब्रीद: इनटू द शैडोज 2'
साइकोलॉजिकल थ्रिलर के दूसरे सीजन में आपको एक बार फिर अभिषेक बच्चन और अमित साध के साथ सैयामी खेर, नित्या मेनन और इवाना कौर नजर आएंगे. 9 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज किया जा रहा है.
'ब्लॉकबस्टर'
ये वेब सीरीज आपको कॉमेडी का पूरा डोज देती है. इस सीरीज में आपको एक ऐसे स्टोर मैनेजर की कहानी देखने को मिलेगी, जो कई सारे मुश्किलों के बीच अपना स्टोर खोलने की कोशिश करता है. आप नेटफ्लिक्स पर 3 नवंबर से इस सीरीज का मजा ले सकते हैं.
'द ड्रैगन प्रिंस: मिस्ट्री ऑफ आरावोस'
'द ड्रैगन प्रिंस: मिस्ट्री ऑफ आरावोस' दो राजकुमारों का कहानी दिखाती है. सीरीज के पहले तीन पार्ट काफी चर्चित रहे थे. वहीं अब चौथा पार्ट 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.
सेव ऑर स्क्वाड
यह डॉक्युसीरीज फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम की जिंदगी पर आधारित है. इसमें उनकी जिंदगी की अहम बातों को दिखाया जाएगा. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी.
'द फैबुलस'
'आई एम नॉट अ रोबोट' फेम चाइ सू बिन की ये कोरियाई वेब सीरीज है दोस्ती, प्यार और उससे जुड़े अप्स एंड डाउन्स को दिखाती है. सीरीज 4 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस हुए एकजुट