सतीश कौशिक की 'पॉप कौन' से अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में और वेब सीरीज लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

OTT Releases This Week: ओटीटी पर यह हफ्ता काफी हैपनिंग रहने वाला है. शानदार वेब सीरीज से लेकर कई फिल्में भी दस्तक देने जा रही हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
OTT Releases This Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी यह फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी यूजर के लिए नया हफ्ता धमाल मचाने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कुछ खास वेब सीरीज ओटीटी के कई प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं. इसमें स्काई हाई से लेकर पॉप कौन और रॉकेट बाय सीजन 2 जैसी सीरीज और फिल्में आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए रेडी हैं. चलिए बात करते हैं उन वेब सीरीज और फिल्मों की जो इस हफ्ते आपके घर पर ही एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी. 

पॉप कौन (Pop Kaun)

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी पहली रिलीज के तौर पर आप 'पॉप कौन' देख पाएंगे. ये एक कॉमेडी सीरीज है जो डिज्नी हॉट स्टार पर 17 मार्च को स्ट्रीम होने जा रही है. इसके जरिए फैंस अपने लोकप्रिय अभिनेता को आखिरी बार ऑनस्क्रीन पर देख पाएंगे. इसमें कुणाल खेमू के साथ राजपाल यादव, चंकी पांडे और सौरभ शुक्ला भी दिखेंगे. 

रॉकेट बॉयज 2 (Rocket Boys 2)

16 मार्च को ओटीटी पर दस्तक देगी असली घटना पर आधारित वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2'. साउथ के सुपरस्टार धनुष की शानदार एक्टिंग से सजी ये सीरीज सोनी लिव पर दिखाई देगी. बता दें कि रॉकेट बॉय 2 का पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था. इस सीरीज में धनुष के साथ जिम सरभ, इश्वाक सिंह और रेजिना कासांद्रा ने भी काम किया है. 

इन हिज शैडो (In his Shadow)

नेटफ्लिक्स पर  17 मार्च को रिलीज होने वाली सीरीज इन हिज शैडो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. दो भाइयों के आपसी टकराव की इस कहानी में रोमांच है, अपराध और ड्रामा है. इस सीरीज में कारिस, अलासने डियोंग और कार्ल मालापा ने जबरदस्त एक्टिंग की है.

स्काई हाई  (Sky high)

अगर विदेशी वेब सीरीज के शौकीन हैं तो इस हफ्ते आपके लिए आ रही है स्काई हाई. ये एक स्पेनिश वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स में 17 मार्च को ही रिलीज हो रही है.

कुत्ते (Kutte)

ओटीटी पर फुल एंटरटेनमेंट का इंतजार कर रहे हैं तो ऑडियंस के लिए यह हफ्ता अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल इस हफ्ते अर्जुन कपूर, नसीरूद्दीन शाह और तब्बू स्टारर फिल्म 'कुत्ते' को नेटफ्लिक्स पर 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

वाथी (Vaathi)

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'वाथी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 17 मार्च को रिलीज होने जा रही है. धनुष की इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story