OTT पर रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, हसीन दिलरूबा के जाल से इच्छाधारी नागिन के कहर तक, सब मौजूद

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर नौ अगस्त को जबरदस्त हंगामा होने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, सोनीलिव, जियोसिनेमा पर कई रहस्य-रोमांच का जबरदस्त छौंक लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा यह धमाल
नई दिल्ली:

OTT Releases This Week on Prime Video, Netflix, SonyLIV, JioCinema: ओटीटी की दुनिया में इस हफ्ते में कई तरह के मसाले आने वाले हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव और जियो सिनेमा पर कॉमेडी से लेकर थ्रिलर फिल्में दस्तक देने वाली हैं. जिसमें एक फिल्म ऐसी है जिसका सीक्वल आ रहा है तो एक ऐसी फिल्म है जिसमें अपने दौर के दो सुपरस्टार एक बार फिर परदे पर रोमांस करते नजर आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्मों पर...

फिल्म: फिर आई हसीन दिलरुबा
OTT: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 9 अगस्त
तापसी पन्नू, जिमी शेरगिल, सनी कौशल और विक्रांत मैसी की फिर आई हसीन दिलरुबा को जयाप्रद देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट हसीन दिलरुबा साल 2021 में रिलीज हुआ था. जिसका निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया था. 

फिल्म: घुड़चड़ी
OTT: जियोसिनेमा
रिलीज डेट: 9 अगस्त
संजय दत्त और रवीना टंडन को एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकेगा जबकि फिल्म में उनका साथ पार्थ समथान और खुशहाली कुमार ने दिया है. इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन बिनॉय गांधी ने किया है. 

Advertisement

फिल्म: टर्बो
OTT: सोनीलिव
रिलीज डेट: 9 अगस्त
मामूट्टी की इस फिल्म को सिनेमाघरों में मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. इससे पहले मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार भ्रमयुगम फिल्म से दर्शोकं का दिल जीत चुके थे और इस एक्शन फिल्म को सोनीलिव पर देखा जा सकेगा. फिल्म का निर्देशन वैशाख ने किया है.  

Advertisement

फिल्म: इंडियन 2
OTT: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 9 अगस्त
कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 (हिंदुस्तानी 2) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. इस मेगाबजट फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

वेब सीरीज: ग्यारह ग्यारह
OTT: जी5 
रिलीज डेट: 9 अगस्त
फिल्म में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा लीड रोल में हैं. इसको उमेश बिष्ट ने डायरेक्ट किया है. ये फैंटेसी थ्रिलर वेब सीरीज कोरियन ड्रामा सिग्नल का रीमेक है.

Advertisement

वेब सीरीज: शामरान
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 8 अगस्त
तुर्की की इस वेब सीरीज का पहला सीजन खूब पसंद किया गया था. अब इसके दूसरे सीजन में देखा जा सकेगा कि शासू की जिंदगी में क्या नया तूफान आता है.उसे अपनी ताकत का एहसास हो सकेगा और वो किस तरह से आने वाले खतरे से निबटेगी.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre