Netflix Top 10 in India: 31 दिसंबर 2024 को जब दुनिया कर रही थी 2025 का इंतजार, जानें नेटफ्लिक्स पर क्या देख रहे थे भारतीय दर्शक

Netflix TOP 10 in India: 31 दिसंबर 2024 को जब पूरी दुनिया नए साल 2025 का पूरे जोर-शोर से इंतजार कर रही थी, उस दिन जानते हैं नेटफ्लिक्स पर इंडियन ऑडियंस कौन सी फिल्में और वेब सीरीज देख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix TOP 10 in India: 31 दिसंबर, 2024 के दिन भारतीट नेटफ्लिक्स पर देख रहे थे ये कंटेंट
नई दिल्ली:

Netflix Top 10 in India on December 31 2024: 31 दिसंबर साल 2024 का आखिरी दिन था. इस दिन जब पूरी दुनिया 2025 का स्वागत करने की तैयारी कर रही थी, तब नेटफ्लिक्स इंडिया पर कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्में थीं जिन्हें खूब देखा जा रहा था. वैसे भी साल के आखिरी दिन अधिकतर लोग जहां जश्न की तैयारी कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने घर में रहकर ओटीटी पर मनोरंजन की डोज लेने की राह चुनी. यहां हम आपको 31 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं.

नेटफ्लिक्स इंडिया पर 31 दिसंबर 2024 की टॉप 10 वेब सीरीज की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर स्क्विड गेम आती है. इसका ड्रामेटिक प्लॉट, दिलचस्प किरदार, और समाज की असमानताओं को उजागर करने का तरीका दर्शकों को खींचता है. इसके बाद, दूसरे नंबर पर मिसमैच्ड ने बाजी मारी. तीसरे पर ला पाल्मा और चौथे पर व्हेन द फोन रिंग्स जैसे शोज का नंबर आया. इसके अलावा, पांचवें पर सेलेक्शन डे, छठे पर ये काली काली आंखें, सातवें पर ब्लैक डव्स और आठवें पर आईसी 814: द कंधार हाइजैक जैसे शो रहे. नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट में नौवें नंबर पर जमताड़ा और दसवें पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो रहा.

नेटफ्लिक्स इंडिया पर 31 दिसंबर 2024 को टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर भूल भुलैया 3, दूसरे पर लकी भास्कर, तीसरे पर सोरगवासल, चौथे पर वीरे दी वेडिंग, पांचवें पर लैला मजनूं, छठे पर आमरण, सातवें पर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, आठवें पर मेकिंग ऑफ आरआरआर, नौवें पर कैरी-ऑन और दसवें पर सिकंदर का मुकद्दर फिल्म रही. 2025 में क्या नया देखने को मिलेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन 2024 के अंत में यह शो और फिल्में नेटफ्लिक्स इंडिया के सबसे बड़े आकर्षण बने रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus: India में मिला HMPV वायरस का पहला केस! 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित