अब Netflix पर खुलेंगे WWE के सारे राज, कैसे तय होती है रेस्लिंग और कैसे पैदा की जाती है दुश्मनी

WWE Unreal on Netflix: अब नेटफ्लिक्स पर डब्ल्यूडब्ल्यूई के सारे राज खुलने जा रहे हैं. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर डब्ल्यूडब्ल्यूई: अनरियल शुरू होने वाली है और इसमें बैकस्टेज की सारे सवाल आपके सामने खुल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WWE Unreal on Netflix: नेटफ्लिक्स पर खुलेंगे WWE के सारे राज
नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सोचा कि आपके पसंदीदा डब्ल्यूडब्ल्यूईसुपरस्टार्स की कहानियां कैसे लिखी जाती हैं? या फिर रिंग में होने वाली हरकतों के पीछे क्या राज छिपा होता है? अब इन सारे रहस्यों के राज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर खुलने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर डब्ल्यूडब्ल्यूई: अनरियल आ रही है, यह सीरीज आपको उन स्क्रिप्ट मीटिंग्स में ले जाएगी, जहां आइकॉनिक स्टोरीलाइंस का जन्म होता है. साथ ही, उन भावनात्मक उतार-चढ़ाव को भी दिखाएगी, जो सुपरस्टार्स और क्रिएटिव टीम को एकजुट करते हैं या फिर आमने-सामने ला देते हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई अब नेटफ्लिक्स पर अपनी अनकही कहानियों के साथ धमाल मचाने को तैयार है. 'डब्ल्यूडब्ल्यूई: अनरियल' पहली बार फैंस को रिंग के बाहर की दुनिया में ले जाएगी, जहां ड्रामा उतना ही मारक है जितना रिंग के अंदर. यह सीरीज डब्ल्यूडब्ल्यूई के उन अनदेखे पहलुओं को सामने लाएगी, जो अब तक पर्दे के पीछे छिपे थे.

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार्स की जिंदगी सिर्फ चमक-दमक और ताकतवर मुकाबलों तक सीमित नहीं है. इस सीरीज में आपको उनके जुनून, आपसी टकराव और रचनात्मक संघर्ष देखने को मिलेंगे, जो हर हफ्ते फैंस के लिए रोमांचक स्टोरीलाइंस तैयार करते हैं. राइटर्स रूम में होने वाली गहन चर्चाओं से लेकर बैकस्टेज की तनावपूर्ण बातचीत तक, डब्ल्यूडब्ल्यूई: अनरियल में हर वो पल कैद होगा जो डब्ल्यूडब्ल्यूई को एक अनोखा मनोरंजन बनाता है.

Featured Video Of The Day
Raipur Robbers Gang: यहां नौकरी पर रखे जाते हैं चोर, सैलरी महीने की 25000, देशभर में देते 'सेवा'