Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah: अब Netflix पर आएगा एनिमेटेड शो, खूब मचेगा कॉमेडी का धमाल

Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah: एनिमेटेड शो तारक मेहता का छोटा चश्मा 24 फरवरी से OTT प्लेटफार्म Netflix पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah अब नेटफ्लिक्स पर
नई दिल्ली:

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड का एनिमेटेड शो Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah 24 फरवरी से OTT प्लेटफार्म Netflix पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा. एनिमेटेड श्रृंखला भारत के सबसे पसंदीदा कॉमेडी टीवी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पर आधारित है. एनिमेटेड सीरीज में भी गोकुलधाम सोसाइटी के पात्र कॉमिक अवतार में हैं और बच्चों के बीच यह काफी हिट रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को असित कुमार मोदी ने बनाया और लिखा है.

असित कुमार मोदी बताते हैं, 'यह साफ होता जा रहा है कि शानदार सामग्री की डिमांड हर जगह है. फिर माध्यम चाहे कोई भी हो. पिछले महीने, अमेजन की एक रिपोर्ट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अपने फायर टीवी डिवाइस पर हिंदी में सबसे अधिक खोजा जाने वाला टीवी शो बताया. अब, शो का एनिमेटेड संस्करण, तारक मेहता का छोटा चश्मा नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा. यह भी दोहराता है कि साफ सुथरा हंसी मजाक हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. हमें खुशी है कि हमारे दर्शकों, विशेष रूप से, बच्चों को ओटीटी पर भी तारक मेहता का छोटा चश्मा का आनंद लेने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले दैनिक कॉमेडी शो के रूप में जाना जाता है और इसके अधिकांश पात्र भारत और कई अन्य देशों में घरेलू नाम हैं. 2008 में पहली बार प्रसारित, यह शो अपने 14वें वर्ष में 3300 एपिसोड के साथ चल रहा है. इस शो को टीवी पर फैमिली कॉमेडी एंटरटेनमेंट सेगमेंट में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल है. Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर आ जाने से इसकी रीच में और भी इजाफा होगा. 

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी