स्क्विड गेम 2 तो झांकी है नेटफ्लिक्स पर जनवरी में बहुत कुछ आना बाकी है, देखें पूरी लिस्ट

नेटफ्लिक्स पर जनवरी के महीने में कई सीरीज, फिल्में और डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही हैं. आपको जनवरी के महीने में क्या देखने को मिलेगा जान लीजिए लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जनवरी के महीने में नेटफ्लिक्स में ये सीरीज और डॉक्यूमेंट्री होंगी रिलीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कुछ न कुछ ऐसा रिलीज होता है जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे होते हैं. नेटफ्लिक्स पर भी हर हफ्ते कुछ न कुछ खास रिलीज होता रहता है. जनवरी का महीना भी कुछ खास होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिनका फैंस को इंतजार था. इसमें रोशन फैमिली सीरीज भी शामिल हैं. नए साल के साथ नेटफ्लिक्स पर बहुत कुछ नया आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि जनवरी के महीने में क्या-क्या रिलीज होने वाला है.

स्क्विड गेम मेकिंग सीजन 2

स्क्विड गेम 2 हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. इस कोरियन सीरीज को बहुत पसंद किया जा रहा है. दुनियाभर में इस सीरीज के दीवाने हैं. अब इस सीजन का मेकिंग मेकर्स रिलीज कर रहे हैं. 3 जनवरी को स्क्विड गेम मेकिंग सीजन 2 रिलीज हो रहा है.

सेलिंग द सिटी और लव इज ब्लाइंड

वेब सीरीज बहुत पसंद की जाती हैं. 3 जनवरी को सेलिंग द सिटी और लव इज ब्लाइंड रिलीज होने वाला है. ये नेटफ्लिक्स की शानदार सीरीज में से एक है.

ब्लैक वारंट

Advertisement

सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब 'ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर' पर ये सीरीज आधारित है. इसमें तिहाड़ जेल की सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं. ये सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

पब्लिक डिसऑर्डर

Advertisement

पब्लिक डिसऑर्डर नाम की सीरीज 15 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में रोम में हुए दंगों के बारे में दिखाया गया है.

द रोशन्स

Advertisement

ये एक डॉक्यूमेंट्री है जिसमें रोशन परिवार को किन मुश्किलों का सामना करके सफलता मिली थी इसमें दिखाया जाएगा. सीरीज में राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन शामिल हैं. फैंस को इन सभी की जिंदगी के बारे में जानने का इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report की बीच pilots की रिकॉर्डिंग से गलती का लगा था सही अनुमान? | Ahmedabad
Topics mentioned in this article