फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों ओटीटी का भी दौर है. हर हफ्ते और हर महीने कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसका निर्माण डायरेक्टर हॉरर फिल्म बनाने के तौर पर कर रहा था, लेकिन वह देखते ही देखते वह इतनी बड़ी हो गई है उस फिल्म को वेब सीरीज बनाना पड़ा. इस वेब सीरीज का नाम घोल है. यह सीरीज साल 2018 में आई थी.
घोल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे, मानव कौल, रत्नाबली भट्टाचार्जी, महेश बलराज और एस एम जहीर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. तीन एपिसोड वाली घोल वेब सीरीज के पहले एपिसोड की कहानी की शुरुआत काफी सस्पेंस तरीके से होती है. एक बंकर के अंदर मिलिट्री इंटेरोगेशन की फोर्स पहुंचती है जहां पहले ही दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी रहती है. जहां खूंखार आतंकवादी को बंदी बनाया होता है.
बनानी थी हॉरर फिल्म, बन गई खौफनाक वेब सीरीज, गुजारिश है अकेले मत देखना
आज हम आपको एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसका निर्माण डायरेक्टर हॉरर फिल्म बनाने के तौर पर कर रहा था, लेकिन वह देखते ही देखते वह इतनी बड़ी हो गई है उस फिल्म को वेब सीरीज बनाना पड़ा.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
बनानी थी हॉरर फिल्म, बन गई खौफनाक वेब सीरीज
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
America Truck Attack: अमेरिका में आतंकवादी हमला करने वाले जब्बार का राज़ खोल रहे हैं 5 Video
Topics mentioned in this article