Netflix First Indian Web Series: नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज का जानते हैं नाम, गणेश गायतोंडे ने हिला दिया था पूरा देश

Netflix First Indian Web Series: नेटफ्लिक्स की पहले भारतीय वेब सीरीज का नाम जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको हिंट देते हैं कि इस वेब सीरीज का गणेश गायतोंडे खूब पॉपुलर हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix First Indian Web Series: ये है नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Netflix First Indian Web Series: साल 2018 में नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन वेब सीरीज रिलीज हुई. ये वेब सीरीज रिलीज क्या हुई, इसने तो तहलका ही मचा दिया. पूरे देश में इस सीरीज का नाम तो पॉपुलर हुआ ही इसके कैरेक्टर भी घर-घर में लोगों की जुबान पर चढ़ गए, फिर वह चाहे सरताज सिंह हो या फिर गणेश गायतोंडे या कुक्कू, गुरुजी और बंटी. शायद ये नाम सुनकर आपको कुछ याद आया हो. अगर याद नहीं आया है तो हम आपको बताते हैं कि इस वेब सीरीज का नाम है सेक्रेड गेम्स. ये नेटफ्लिक्स पहली इंडियन ओरिजिनल सीरीज है और इसकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. 

नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स की लोकप्रियता को इस बात से भी समजा जा सकता है कि यह आईएमडीबी की 50 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसने बाकी सभी वेब सीरीज की छुट्टी करके इस मुकाम को हासिल किया था. इसको आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है. 

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और राधिका आप्टे नजर आए थे. सेक्रेड गेम्स के दो सीजन आ चुके हैं. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य ने इसके पहले सीजन को डायरेक्ट किया था तो इसके दूसरे सीजन नीरज घेवन और अनुराग कश्यप ने मिलकर डायरेक्ट किया था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri