नेटफ्लिक्स ने कर डाली 2025 की सबसे बड़ी गलती, स्क्विड गेम 3 से जुड़ी है ये मिस्टेक

Netflix Biggest Mistake of 2025: नेटफ्लिक्स ने 2025 की पहली और सबसे बड़ी गलती कर दी है. वेब सीरीज स्क्विड गेम 3 (Squid Game 3) की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर हो गई है लीक.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix Biggest Mistake of 2025: स्क्विड गेम 3 को लेकर नेटफ्लिक्स ने कर दी सबसे बड़ी गलती
नई दिल्ली:

Netflix Biggest Mistake of 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने साल की पहली और सबसे बड़ी गलती कर दी है. ये गलती इसकी दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही वेब सीरीज स्क्विड गेम 3 (Squid Game 3) से जुड़ी है. स्क्विड गेम 2 रिलीज हो चुका है और दुनियाभर में खूब देखा जा रहा है. लेकिन नेटफ्लिक्स से गलती से एक ऐसी तारीख लीक हो गई है, जिसको जानने का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये है स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट है. सोशल मीडिया पर इसकी तारीख को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं और बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स से ऐसा गलती से हुआ है.

एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि रिलीज डेट 27 जून है. नेटफ्लिक्स कोरिया ने इसे गलती से अपलोड कर दिया था और वीडियो डिलीट कर दिया गया है. एक्स की इस पोस्ट में लिखा गया है, 'दोस्तों इस कमेंट में दावा किया गया है कि स्क्विड गेम सीजन 3 27 जून को रिलीज होगा.'

Advertisement

कोरियाई वेब सीरीज स्क्विड गेम का दूसरा सीजन 26 दिसंबर को रिलीज हुआ है. कुछ समय पहले स्क्विड गेम के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक ने तीसरे सीजन की घोषणा करते हुए बयान दिया था कि, 'मैं स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की तारीख की घोषणा करने और तीसरे सीजन, जो अंतिम सीजन होगा, के बारे में बताने के लिए बहुत उत्साहित हूं. जब हमने सीजन 2 की शूटिंग शुरू की थी, तो मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं एक बार फिर स्क्विड गेम की दुनिया में लौट रहा हूं. यह अनुभव कल्पना से परे लग रहा है. अब, तीन साल बाद जब आप तीसरे सीजन में वापस आएंगे, तो यह कैसा लगेगा, यह सोचकर भी मुझे हैरानी होती है.' इस तरह तीसरे सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Prayagraj आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का लंबा जाम, कब मिलेगी राहत?