इस सुपरस्टार की पत्नी के पास है अपने दादा की डायरी, जिस पर लिखा है- मैं आज श्रीमती इंदिरा गांधी से...

प्राइम वीडियो पर तेलुगु ओरिजिनल टॉक शो द राणा दग्गुबाती शो को IFFI में लॉन्च किया गया है. इसके पहले गेस्ट नेचुरल स्टार नानी होंगे जिन्होंने अपनी पत्नी को लेकर ये बात बताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्राइम वीडियो पर खुलेंगे सितारों की जिंदगी के राज
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने 21 नवंबर को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपना पहला तेलुगु ओरिजिनल टॉक शो, द राणा दग्गुबाती शो लॉन्च किया. पहले एपिसोड में 'नेचुरल स्टार' नानी, प्रियंका मोहन और तेजा सज्जा शामिल थे. यह शो 23 नवंबर से प्राइम वीडियो पर खास तौर से स्ट्रीम होगा और भारत के साथ 240 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा. बता दें कि इस शो के हर शनिवार नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. यह एपिसोड पारंपरिक टॉक-शो से कुछ हटकर है. इसमें राणा दग्गुबाती और उनके मेहमान नानी, प्रियंका और तेजा के नए पहलू सामने आए. इस खुली और बेबाक बातचीत में, सेलेब्रिटीज ने परिवार, प्यार, शौक और आईफा में अपने हाल के अनुभव पर चर्चा की.

बातचीत और दिलचस्प हो गई जब राणा ने नानी से उनकी पत्नी अंजना येलावर्ती के साथ शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल किया. नानी ने हंसते हुए बताया कि अंजुना का परिवार तकनीकी क्षेत्र के जानकारों से भरा हुआ है, जबकि उनका बैकग्राउंड पूरी तरह अलग है. उन्होंने कहा, 'वह प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक येलावर्ती नायुदम्मा की पोती हैं. अंजना के पास एक डायरी है- उनकी डायरी. इसके एक पन्ने पर उन्होंने लिखा है, 'मैंने आज श्रीमती इंदिरा गांधी से मुलाकात की.' कुछ पन्ने बाद उन्होंने लिखा है, 'एनटीआर सर के साथ नाश्ते के बाद.' ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा था कि हमारी शादी की प्लानिंग पूरी होगी. यह तब की बात है जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू ही किया था. एक्टर होने के नाते, हम नहीं जानते कि भविष्य में हमारे लिए क्या रखा है. वे (अंजुना का परिवार) सभी पढ़ाई में होशियार थे.'

जब राणा ने पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार को उनकी शादी के लिए कैसे राजी किया, तो नानी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक बार जब आप मुझसे मिल लेते हैं, तो आपके सारे संदेह दूर हो जाते हैं. ये संदेह सिर्फ तब तक रहते हैं जब तक आप मुझसे नहीं मिलते.' यह शो राणा दग्गुबाती द्वारा क्रिएट और होस्ट किया गया है, और स्पिरिट मीडिया के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है. यह एक अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ होगी, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, सिद्ध जोनालागड्डा और श्री लीला, एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा जैसे मशहूर मेहमान शामिल होंगे, जो 8 मजेदार एपिसोड्स में नजर आएंगे. द राणा दग्गुबाती शो का प्रीमियर 23 नवंबर से होगा और हर शनिवार को नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला