पर्दे के पीछे से काम करने से लेकर अभिनेता बनने तक, मनोरंजन उद्योग में अध्ययन सुमन का सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है. लेकिन वाकई में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी राह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस तरह अध्ययन सुमन का सफर प्रकाश झा को असिस्ट करने से लेकर आश्रम सीरीज में अहम रोल हासिल करने तक काफी दिलचस्प रहा है. 'आश्रम' में प्रकाश झा के साथ काम करने के बारे में अध्ययन सुमन ने कहा, 'बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने प्रकाश झा प्रोडक्शंस के साथ प्रकाश सर के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है. जब मुझे अभिनेता के रूप में आश्रम में काम करने का मौका मिला तो मैं बहुत उत्साहित था. ऐसा लग रहा था मानो जीवन का एक चक्र पूरा हो गया है. उन्होंने मुझे अब तक जो कुछ भी सिखाया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. प्रकाश सर के साथ काम करना हर अभिनेता का सपना होता है और मेरा यह सपना सच हो गया. इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकता.'
अध्ययन सुमन तीसरे सीजन, 'एक बदनाम…आश्रम सीजन 3' में लौट रहे हैं. एक्टर ने वेब सीरीज में गायक, टिंका सिंह की भूमिका निभाई है. अपने रोल के बारे में अध्ययन ने कहा, 'टिंका इस बार सिर्फ गाने वाला नहीं हैं. सीन उससे कहीं ज्यादा है.' प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज आश्रम में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर और अनुरिता के झा मुख्य किरदारों में हैं. एमएक्स प्लेयर पर सीरीज 3 जून को रिलीज होने जा रही है.
इसे भी देखें : 'पृथ्वीराज चौहान के बारे में किताब में केवल दो-तीन लाइनें लिखी हैं...' : अभिनेता अक्षय कुमार बोले