एमएक्स प्लेयर की 'मत्स्य कांड' ओटीटी पर बनी ब्लॉकबस्टर, 30 दिन में 100 मिलियन व्यूज

एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'मत्स्य कांड' ने 30 दिन के अंदर 100 मिलियन (10 करोड़) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस वेब सीरीज में रवि दुबे और रवि किशन लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एमएक्स प्लेयर की 'मत्स्य कांड' की धूम
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'मत्स्य कांड' ने 30 दिन के अंदर 100 मिलियन (10 करोड़) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस वेब सीरीज की कहानी मत्स्य और उसके कांड के इर्द गिर्द बुनी गई है. जिसमें एक पुलिस अफसर है जिसे मत्स्य को पकड़ना है. इस तरह यह सीरीज दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में रवि दुबे और रवि किशन लीड रोल में हैं और उनके किरदारों ने दिल जीता है. वैसे भी एमएक्स प्लेयर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, और इसका कंटेंट दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर होता है.

एमएक्स प्लेयर की सीरीज 'मत्स्य कांड' की सफलता के बारे में रवि दुबे ने कहा, 'मत्स्य कांड ने वास्तव में मेरे करियर की दिशा बदल दी है. इसने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी. मत्स्य बहुत सारे मेकओवर, शारीरिक परिवर्तन के साथ आया था, मैंने अभी तक किसी अन्य कैरेक्टर के साथ इस तरह का एक्सीपेरिमेंट नहीं किया था. इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी और इस पूरी प्रक्रिया में, मेरे निर्देशक अजय भुइयां, निर्माता दीपक धर (बनिजे एशिया) और टीम एमएक्स ने जोर देकर कहा कि हम कुछ बड़ा करने के कगार पर हैं. और, जब शो ने एमएक्स प्लेयर पर 100 मिलियन व्यूज पार किए, तो मैं हैरान रह गया.'

वहीं शो की कामयाबी को लेकर बनिजे एशिया के सीईओ और संस्थापक दीपक धर ने कहा, 'हम एक कंटेंट क्रांति के बीच हैं, जहां हम दुनिया भर के दर्शकों के साथ ताज़ा, प्रयोगात्मक सामग्री को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं. मत्स्य कांड ने मेट्रो शहरों के साथ-साथ देश के ग्रामीण इलाकों में भी दर्शक हासिल किए हैं, जिस वजह से इसने 100 मिलियन व्यूज को पार कर लिया.'

विक्की कौशल के खिलाफ नंबर प्लेट को लेकर पुलिस में शिकायत

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में घुसपैठियों को बाहर करने के लिए SIR बना हथियार?