भाई के डेब्यू पर 'सुपर 30' की एक्ट्रेस हुईं इमोशनल, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

मृणाल ठाकुर ने अपनी मेहनत और संघर्ष से एक मजबूत पहचान बनाई है. अपने भाई धवल ठाकुर के डेब्यू से पहले उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृणाल ठाकुर ने भाई के लिए लिखा पोस्ट
नई दिल्ली:

मोहब्बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्यार', एक दिलचस्प नई प्रतिशोध की कहानी है, जो भारत के दिली इलाकों की धड़कन को पर्दे पर लाती है. जाति और वर्ग संघर्षों के संदर्भ में सेट की गई इस कहानी में प्रेम, विश्वासघात और प्रतिशोध का ताना-बाना बुना गया है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा. यह शो एक सशक्त कथा बुनता है, जहां रोमांस प्रतिशोध में बदल जाता है और विश्वासघात मुक्ति की खोज को प्रेरित करता है. कमल पांडे द्वारा लिखित, बॉम्बे शो स्टूडियोज द्वारा निर्मित और श्रृद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित इस असामान्य कहानी में धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसे उभरते हुए सितारे, साथ ही अनिरुद्धा देव और कपिल कानपुरिया जैसे लोकप्रिय अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

एक कलाकार के लिए इससे बड़ा कोई एहसास नहीं हो सकता, जब वह व्यक्ति जिसे वह आदर्श मानता है, उसी से सराहना और प्यार प्राप्त करता है, खासकर जब वह व्यक्ति उसकी प्रेरणा और मार्गदर्शक रहा हो. मृणाल ठाकुर, जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपनी मेहनत और संघर्ष से एक मजबूत पहचान बनाई है, धवल ठाकुर के डिज़नी+ हॉटस्टार की आगामी सीरीज़ 'ठुकरा के मेरा प्यार' में डेब्यू के मौके पर अपने दिल से एक संदेश साझा करती हैं, जो फैंस को एक मुस्कान दे जाएगा.

धवल के ‘ठुकरा के मेरा प्यार' में डेब्यू को लेकर मृणाल ने कहा, "ठुकरा के मेरा प्यार का ट्रेलर देखकर मुझे गर्व और खुशी का अहसास हुआ. धवल ने कुलदीप के किरदार में अपना दिल झोंक दिया है, और यह सच में दिखता है. मुझे उस पर बहुत गर्व है और मैं उसे चमकते हुए देखना चाहती हूं. संचिता बिल्कुल शानदार लग रही हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत आकर्षक है. उनके भावनाओं की तीव्रता और रोमांचक कहानी ने मुझे 22 नवंबर का बेसब्री से इंतजार करवा दिया है. मैं इस प्यार, विश्वासघात और प्रतिशोध की कहानी को डिजनी+ हॉटस्टार पर unfold होते हुए देखना चाहती हूं. धवल, संचिता और पूरी टीम को इस शानदार शो के लिए ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं".

Advertisement

पुराने जमाने के प्यार और दिल तोड़ने वाली तन्हाई की यादों में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘ठुकरा के मेरा प्यार' 22 नवंबर 2024 से डिज़नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Davos: Dettol बनेगा स्वस्थ इंडिया 2025 में Chirag Paswan ने Food For All को लेकर की बात