Read more!

Moon Knight Trailer: 'मून नाइट' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, मिलें मारवल के नए और खतरनाक सुपरहीरो से

डिज्नी प्लस और मारवल स्टूडियोज की नई वेब सीरीज Moon Knight Trailer रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Moon Knight का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस और मारवल स्टूडियोज की नई वेब सीरीज 'मून नाइट' का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, और अब मारवल स्टूडियोज का एक नया कैरेक्टर फैन्स का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. Moon Knight के किरदार में एक्टर ऑस्कर आइजैक नजर आएंगे. यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस पर 30 मार्च, 2022 को रिलीज होगी और इस सुपरहिट को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. इस सीरीज को जेरेमी स्लेटर ने क्रिएट किया है. इस वेब सीरीज के छह एपिसोड्स होंगे.

मून नाइट (Moon Knight Release Date) सीरीज की कहानी स्टीवन ग्रांट की है जो एक गिफ्ट शॉप में काम करता है. लेकिन उसके साथ अजीबोगरीब होता है. उसकी कुछ यादें हैं जो उसे तंग करती हैं. स्टीवन को पता चलता है कि वह डिसोशिएटिव आइडेंटिटी डिस्ऑर्डर से पीड़ित है, जिसमें एक शरीर में दो लोगों की यादें रहती हैं. यह दूसरा शख्स हत्यारा मार्क स्पेक्टर है. जैसे ही स्टीवन/मार्क के दुश्मनों को उसके बारे में पता चलता है, इस तरह उसे इन हालातों से जूझने के लिए तैयार होना होता है.  

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त