साकोलॉजिकल थ्रिलर 'बेस्टसेलर' से चर्चा में आए अर्जन बाजवा, लुक को लेकर लूट रहे वाहवाही

अर्जन स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो बेस्टसेलर को  आज अमेजॉन पर रिलीज हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

अपनी दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके अर्जन बाजवा इन दिनों छाए हुए हैं. साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो बेस्टसेलर आज अमेजॉन पर रिलीज हो गई है. इसमें अर्जन खास रोल में हैं. गुरु से लेकर स्टेज ऑफ सीज 26/11 हर फिल्म में अर्जन ने अपने परफॉर्मेंस से  फैंस का दिल जीता. हाल ही में रिलीज हुई इस सीरीज में अर्जन बाजवा एक पॉपुलर नॉवलिस्ट के किरदार में नजर आए. शो में अर्जन के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया .

शो में अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए अपने लुक के साथ उन्होंने काफी एक्सपेरिमेंट किया. वे इस शो में दो अलग अलग लुक में नजर आए. इस शो में उनका एक लुक एक ऐसे व्यक्ति का है जो बहुत ही सज्जन और करिश्माई व्यक्तित्व वाला है, तो वहीं उनके दूसरे लुक में वे बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में नजर आए जो एक नॉवलिस्ट के किरदार के साथ जस्टिस करता है. अर्जन अपने किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत करते हैं. एमेजॉन पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में  श्रुति हसन, मिथुन चक्रवर्ती, और गौहर खान भी नजर आएंगी. बेस्टसेलर प्राइम वीडियो पर 18 फरवरी से भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में प्रीमियर होगी.

अमेजन प्राइम वीडियो, भारत की इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित कहती हैं कि बेस्टसेलर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो दर्शकों को गलतियों से भरे मानव स्वभाव के भंवर में गहराई तक खींच ले जाएगी और उन्हें अंत तक बांधे रखेगी. यह एक उलझन भरी दुनिया है, जहां कुछ भी वैसा नहीं है जैसा लगता है और इसके बाद कहानी और भी गहराती जाती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India