द फैमिली मैन 3 देखने का नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, मनोज बाजपेयी ने शेयर किया बड़ा अपडेट 

एक्टर मनोज बाजपेयी ने सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द फैमिली मैन 3 की शूटिंग हुई पूरी
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी ने सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने शनिवार को एक तस्वीर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई. उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शूटिंग से पर्दे के पीछे (बीटीएस) की एक तस्वीर शेयर की. ‘द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम ‘श्रीकांत तिवारी' रहता है, जो मध्यमवर्गीय व्यक्ति है और वह जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक ब्रांच थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (काल्पनिक) के लिए सीक्रेट रूप से अधिकारी के रूप में काम करता है.

इस सीरीज की घोषणा जून 2018 में की गई थी. पहले सीजन की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, केरल, जम्मू और कश्मीर के साथ ही लद्दाख में की गई थी और मई 2019 तक इसे पूरा कर लिया गया था. दूसरे सीजन की शूटिंग नवंबर 2019 में शुरू हुई थी और सितंबर 2020 में पूरी हो गई थी.

इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी हैं. सीरीज का निर्माण और निर्देशन राज और डीके ने किया है, जिन्होंने सुमन कुमार के साथ मिलकर कहानी और पटकथा भी लिखी है, जबकि डायलॉग सुमित अरोड़ा और कुमार ने लिखे हैं.

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सीरीज के दूसरे सीजन में विलेन के रूप में नजर आई थीं. दूसरे सीजन के अंत में शो के तीसरे सीजन बनने का संकेत भी दिया गया था. मनोज बाजपेयी 'सत्या', 'कौन', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'वीर-ज़ारा', 'अलीगढ़', 'सोन चिरैया' और 'गुलमोहर' जैसी फिल्मों में दमदार काम कर चुके हैं. बाजपेयी हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi