हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए शूरवीर: NDTV से बातचीत में बोले मकरंद देशपांडे

वेब सीरीज शूरवीर में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले मकरंद देशपांडे और मनीष चौधरी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मकरंद देशपांडे फोटो
नई दिल्ली:

वेब सीरीज शूरवीर का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शूरवीर में अहम भूमिका निभाने वाले मनीष चौधरी और मकरंद देशपांडे ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. पेश हैं इसके प्रमुख अंश:

मनीष चौधरी से बातचीत 

1. शूरवीर में मुख्य रूप से क्या देखने को मिलेगा?

शूरवीर में एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के अधिकारियों लेकर बनाया गया एक स्पेशल फोर्सेज का यूनिट देखने को मिलेगा, जो कि देश को मिली एक बड़ी धमकी से निबटता है.

2. शूरवीर में आपका किरदार किस तरह का है?

स्पेशल फोर्सेज के यूनिट को ट्रेंड व कमांड करने का काम रंजन मलिक का है, जो कि एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन हैं. मेरा यही किरदार है.

3. शूरवीर में अपने किरदार के अनुसार खुद को ढालने के लिए आपने किस तरह से तैयारी की है?

खुद की फिजिकल फिटनेस को मैंने काफी बेहतर बनाने की कोशिश की. साथ ही सेना और इसके ऑपरेशंस से जुड़े बहुत से वीडियोज और फिल्में भी मैंने देखी.

4. बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के लिए काम करने का अनुभव क्या कुछ अलग है? यदि हां तो कैसे?

जैसे पहले मैंने थिएटर, टीवी और फिल्मों में बैलेंस किया था, उसी तरह से अब ओटीटी के साथ में बैलेंस कर रहा हूं. एक्टर का काम अभिनय करना है, चाहे मंच कोई भी हो.

Advertisement

मकरंद देशपांडे से बातचीत 

1. शूरवीर किस तरह के दर्शकों के लिए बनी है और ट्रेलर को कैसा रिस्पॉन्स मिला है?

यह हर हिंदुस्तानी के लिए बनी है. दर्शकों से इसके ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

2. शूरवीर में आपकी भूमिका अब तक की फिल्मों में आपकी भूमिकाओं से किन मायनों में अलग है?

शूरवीर में मैंने एक बड़े ही अनुशासित व्यक्ति का किरदार निभाया है और यह मेरे अब तक के सभी किरदारों से एकदम अलग है, जिसने मेरे अंदर के व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है.

3. शूरवीर की शूटिंग के दौरान किस तरह की चुनौतियों का सामना आपको और टीम को करना पड़ा है?

बहुत ही व्यवस्थित तरीके से शूटिंग हुई, जिसकी वजह से कोई खास दिक्कत नहीं हुई. डिफेंस की टर्मिनोलॉजी को लेकर हम ज्यादा अलर्ट थे.

Advertisement

देखें शूरवीर का ट्रेलर-

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India