'मेड इन इंडिया : ए टाइटन स्टोरी' का पहला लुक आउट, जेआरडी टाटा के रोल में दिखे नसीरुद्दीन शाह

भारतीय उद्योगपति जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर वेब सीरीज 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' के निर्माताओं ने पहला पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भारत रत्न जेआरडी टाटा के रूप में दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'मेड इन इंडिया : ए टाइटन स्टोरी' का पहला लुक आउट
नई दिल्ली:

Made in India – A Titan Story: भारतीय उद्योगपति जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर वेब सीरीज 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' के निर्माताओं ने पहला पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भारत रत्न जेआरडी टाटा के रूप में दिखाया गया है. अमेजन एमएक्स प्लेयर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नसीरुद्दीन शाह को जेआरडी टाटा की तरह कपड़े पहने और उसी अंदाज में दिखाया गया है.

'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' वेब सीरीज एक प्रेरणादायक कहानी है, जो बताएगी कि कैसे एक बड़ा सपना देखा गया, किस तरह एक बड़ी कंपनी खड़ी की गई और देश के विकास में योगदान दिया गया. यह कहानी मेहनत, सोच और देश के लिए कुछ बड़ा करने की भावना को दिखाती है. नसीरुद्दीन शाह के अलावा इस सीरीज में एक्टर जिम सर्भ भी नजर आएंगे, जो टाइटन वॉच कंपनी के संस्थापक जेरक्सेस देसाई का किरदार निभाएंगे.

इस सीरीज में नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्षवीर सरन और परेश गणात्रा जैसे कई अन्य बेहतरीन कलाकार भी अहम रोल में हैं.  अमेजन एमएक्स प्लेयर के कंटेंट प्रमुख अमोघ दुसाध ने कहा, ''यह कहानी सिर्फ टाइटन ब्रांड की नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है. नसीरुद्दीन शाह को जेआरडी टाटा का रोल निभाते देखना हमारे लिए बहुत खास और उत्साहजनक है. 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' के जरिए हम न सिर्फ एक मशहूर ब्रांड को सम्मान दे रहे हैं, बल्कि उन दूरदर्शी लोगों को भी, जिन्होंने इसे बनाया.''

डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल ने कहा, '''मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' में जेआरडी टाटा की विरासत को दिखाना प्रेरणादायक सफर रहा. उनकी सोच सिर्फ कंपनियां बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने संस्थानों, विचारों और उद्देश्यों की भावनाओं का निर्माण किया. यह सीरीज दर्शकों को याद दिलाएगी कि रचनात्मक सोच और देश के विकास की ये कहानियां आज के समय में कितनी जरूरी हैं.''

'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' सीरीज को प्रभलीन संधू ने ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाया है।. इस सीरीज के अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.
 

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia का ऐतिहासिक फैसला! अब Mecca-Medina के पास ज़मीन खरीदेंगे भारतीय? | Saudi Property Law