OMG! 'स्क्विड गेम 2' के लिए 'प्लेयर नंबर 456' को हर एपिसोड के लिए दी जा रही इतनी मोटी रकम ! फीस जान उड़ जाएंगे होश

वेब सीरीज स्क्विड गेम सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर था, जिसमें आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को हैरान कर देते थे. अब इस शो स जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि शो के एक एक्टर ने हर एपिसोड के लिए भारी-भरकम फीस की डिमांड की है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्क्विड गेम के लिए इस एक्टर को मिल रही सबसे महंगी फीस
नई दिल्ली:

आपको कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम तो याद ही होगी. इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह शो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर था, जिसमें आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को हैरान कर देते थे. अब इस शो के लीड एक्टर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्टर ने हर एपिसोड के लिए भारी-भरकम फीस की डिमांड की है. 

स्क्विड गेम से साउथ कोरियन एक्टर ली जंग-जे (Lee Jung-jae) को दुनियाभर में पहचान हासिल हुई थी. सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. उन्हीं को लेकर एक साउथ कोरियन आउटलेट में दावा किया गया है कि एक्टर ने दूसरे सीजन के लिए प्रति एपिसोड 1 मिलियन डॉलर (8.2 करोड़ रुपये से ज्यादा) की राशि की मांग की है.

Advertisement

हालांकि ली जंग-जे की एजेंसी ने अफवाहों का खंडन करते हुए एक सूत्र के हवाले से कहा, "नेटफ्लिक्स ली जंग-जे की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज नहीं कर सकता. ली जंग-जे ने नेटफ्लिक्स से प्रति एपिसोड 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मांग की है, जिसका अर्थ है कि उन्हें शो के लिए 13 मिलियन डॉलर (13 एपिसोड को देखते हुए) से ज्यादा सैलरी मिलेगी".  गौरतलब है कि जंग-जे स्क्विड गेम में प्लेयर नंबर 456- सियोंग गी हुन की भूमिका में नजर आए थे.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बावजूद कश्मीर क्यों आ रहे ये लोग | Tourist in Srinagar | Khabron Ki Khabar