बंदिश बैंडिट्स 2 से लेकर मिसमैच्ड सीजन 3: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये 9 फिल्में और सीरीज

इस हफ्ते भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. हम आपको उन शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका मजा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पूरे वीक ले सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी पर आई वेब सीरीज और फिल्मों को अब लोग फिल्मों से ज्यादा देखना पसंद करते हैं. ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको देखने के लिए ढेरों कंटेंट मिल जाएंगे. ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, थ्रिलर का भरमार है. हर हफ्ते ओटीटी पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इस हफ्ते भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. हम आपको उन शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका मजा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस पूरे वीक ले सकते हैं. 

डिस्पैच (जी5, दिसंबर 13)
कनु बहल द्वारा निर्देशित और मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी और अर्चिता अग्रवाल अभिनीत 'डिस्पैच' पत्रकारिता की जटिल चुनौतियों पर आधारित एक क्राइम ड्रामा है.

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 (प्राइम वीडियो, दिसंबर 13)
म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स को बहुत पसनद किया गया था. अब इसका सीजन 2 13 दिसंबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इसमें राधे और तमन्ना की कहानी है.

जेमी फॉक्स: व्हाट हैड हैपंड वॉज (नेटफ्लिक्स, दिसंबर 10)
जेमी फॉक्स: व्हाट हैड हैपंड वॉज दिसंबर 10 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें जेमी अपने हेल्थ फियर के बारे में बात करेंगे, जब 2023 में वह एक रहस्यमय बीमारी से लड़ते हुए अपनी ज़िंदगी से जूझ रहे थे. 

मारिया (नेटफ्लिक्स, दिसंबर 11)
एंजेलीना जोली अभिनीत यह फिल्म महान सोप्रानो मारिया कैलास के उथल-पुथल भरे अंतिम दिनों की कहानी कहती है. 

एल्टन जॉन: नेवर टू लेट (डिज्नी+हॉटस्टार, दिसंबर 13)
यह डॉक्यूमेंट्री संगीत के दिग्गज के जीवन पर गहराई से प्रकाश डालती है. यह उनके उल्लेखनीय पांच दशक लंबे करियर के व्यक्तिगत और पेशेवर उतार-चढ़ाव को दर्शाती है, जब एल्टन उत्तरी अमेरिका में अपने अंतिम संगीत कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. फिल्म में उनकी साधारण शुरुआत से लेकर वैश्विक घटना तक की यात्रा को दर्शाया गया है.

Advertisement

सीक्रेट लेवल (अमेजन प्राइम वीडियो, दिसंबर 11)
यह एंथोलॉजी सीरीज प्रतिष्ठित वीडियो गेम फ्रेंचाइज़ी का जश्न मनाती है, जिसे शानदार एनिमेटेड शॉर्ट्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. 

मिसमैच्ड सीजन 3 (नेटफ्लिक्स, दिसंबर 13)
13 दिसंबर को रिलीज हो रही 'मिसमैच्ड' का तीसरा सीजन आपके दिल को छू जाएगा, आपको हंसाएगा और आपको याद दिलाएगा कि यह सीरीज आपके दिल में क्यों खास जगह रखती है.

Advertisement

नो गुड डीड (नेटफ्लिक्स, दिसंबर 13)
अगर आप Friends स्टार लीसा कुड्रो के फैन हैं, तो यह आपके लिए है. यह डार्क कॉमेडी सीरीज लॉस एंजेलेस में अपनी 1920 के दशक की स्पेनिश शैली की विला बेचने की कोशिश कर रहे एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.

बोगेनविलिया (सोनी लिव, दिसंबर 13)
Bougainvillea, 2024 की मलयालम भाषा की फिल्म, जिसे अमल नीरद ने निर्देशित किया है और लाजो जोस के साथ सह-लिखा है, आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon