Kota Factory 3: कोटा फैक्टरी क्यों हुई ब्लैक व्हाइट में रिलीज, कितने दिन में शूट हुई थी ये वेब सीरीज- नेटफ्लिक्स वेब शो के बारे में खास बातें

Kota Factory 3: कोटा फैक्टरी का सीजन 3 आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है. जानें शो से जुड़ी कुछ खास बातें.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Kota Factory 3: कोटा फैक्टरी सीजन 3 हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Kota Factory 3: आज जब हर जगह कलर्स की अहमियत है ऐसे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज को ब्लैक ऐंड व्हाइट में क्यों रिलीज किया गया? ये एक अहम सवाल है जो किसी के भी जेहन में जरूर आता होगा. कोटा फैक्टरी को टीवीएफ ने बनाया है और इसके पीछे उनकी सोच बहुत ही कमाल की रही थी. कोटा फैक्टरी की कहानी आईआईटी जैसी परीक्षाओं की कोटा में कोचिंग लेकर तैयारी कर रहे छात्रों की है. ऐसे छात्र जिन्होंने अपना सबकुछ इस तैयारी के लिए झोंक दिया है. बस उनके इसी संघर्ष भरी जिंदगी को दिखाने के लिए कोटा फैक्टरी में ब्लैक ऐंड व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया. बिल्कुल उसी तरह जैसे शिंडलर्स लिस्ट मूवी में यहूदियों की नाजियों के शासन में जिंदगी को दिखाने के लिए किया गया. इसे खूब पसंद भी किया गया.  

Advertisement

कोटा फैक्टरी में जीतू भैया का किरदार निभा रहे जीतेंद्र कुमार असली जिंदगी में भी आईआईटी पास हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अपनी डिग्री ली है. यही नहीं, वेब सीरीज में बालमुकुंद मीणा का किरदार निभा रहे रंजन राज भी आईआईटी से पास आउट हैं. 

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज कोटा फैक्टरी सीजन 3

Advertisement

कोटा फैक्टरी के पहले सीजन की बात, करें तो इसकी शूटिंग जनवरी 2019 में शुरू हुई थी और इसे 30 दिन के अंदर ही पूरा कर लिया गया था. हालांकि इसके दूसरे सीजन की शूटिंग कोविड के दौरान हुई. हालांकि इसी शूटिंग में दो से तीन महीने लग गए थे.

Advertisement

कोटा फैक्टरी का सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है. इस सीजन में जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, तिलोत्तमा शोम और मयूर मोरे मुख्य भूमिका में हैं. 'कोटा फैक्ट्री' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को हर तरफ से दर्शकों का बेपनाह प्यार मिला है. कोटी फैक्टरी सीजन 3 में पांच एपिसोड हैं और इसके डायरेक्टर राघव सुब्बू हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर Rahul Gandhi ने ये कहा | NDTV India