जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला को कपिल शर्मा में नजर नहीं आता कॉमेडी का भविष्य, यकीन नहीं होता तो देख लीजिए वीडियो

जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला का अगला कॉमेडी शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है. लेकिन इस प्रोमो में उन्होंने कपिल शर्मा का कुछ इस तरह जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर ने कपिल शर्मा का नाम लिए कॉमेडियन को किया रिजेक्ट
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार दर्शकों के लिए साल के सबसे बड़े कॉमेडी शो 'पॉप कौन' लेकर आ रहा है. इस शो को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो में, कॉमेडी के दिग्गज जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला ने ब्लॉकबस्टर फिल्म से एक मजेदार स्पिनऑफ किया, जिसमें उन्होंने चिंता जताई, उनके बाद कॉमेडी की विरासत को कौन जारी रखेगा? दर्शकों को अधिक अनुमान लगाने के लिए छोड़ते हुए, दोनों ने साल की सबसे बड़ी कॉमेडी सीरीज 'पॉप कौन' में नजर आएंगे. यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

'पॉप कौन' के इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर कॉमेडी को लेकर चिंता करते नजर आ रहे हैं. वह कॉमेडी को आगे बढ़ाने के लिए कई कॉमेडियन की तरफ इशारा करते हैं, हालांकि वह किसी का नाम नहीं लेते हैं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से कपिल शर्मा की ओर इशारा कर जाते हैं. लेकिन उन्हें ले भी दोनों में सहमति नहीं बनती है और वह कॉमेडी का जिम्मा खुद उठाने का फैसला करते हैं. 

जॉनी लीवर ने कहा, 'पुराने पंचों से लेकर नए जमाने के चुटकुले तक, पॉप कौन के पास सब कुछ है. पॉप कौन के साथ, मैं अपना डिजिटल डेब्यू कर रहा हूं और साल के सबसे बड़े कॉमेडी शो का हिस्सा बनने के अलावा डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. फरहाद सामजी का निर्माण और निर्देशन शो को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है और हम दर्शकों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हंसी के इस दंगल का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं.' सौरभ शुक्ला ने कहा, 'पॉप कौन पूरी तरह से कॉमेडी है, जिसका हर पीढ़ी के दर्शक आनंद ले सकते हैं.  दर्शक अपने पसंदीदा कॉमेडी अभिनेताओं को एक साथ आते और पर्दे पर ढेर सारा पागलपन करते देखेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी