नफरत और गुस्से की आग में जलते इस हत्यारे ने दिल्ली में बरपाया था मौत का कहर, नेटफ्लिक्स पर देखें इसकी पूरी पड़ताल

दिल में नफरत और व्यवस्था के प्रति गुस्से के साथ एक हत्यारे ने दिल्ली में अजीबोगरीब हत्याओं को अंजाम दिया. अब इसी हत्यारे को लेकर डॉक्यु सीरीज ‘इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोंगटे खड़े कर देगी नेटफ्लिक्स की यह डॉक्यु सीरीज
नई दिल्ली:

दिल में नफरत और व्यवस्था के प्रति गुस्से के साथ एक हत्यारे ने दिल्ली में अजीबोगरीब हत्याओं को अंजाम दिया. जब पुलिस लगातार सीरियल किलिंग को डिकोड करने की कोशिश कर रही थी, तो शैतानी हत्यारे ने कुछ ऐसा किया कि सनसनी फैल गई. अपनी आगामी ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही' के साथ, नेटफ्लिक्स इस भीषण हत्यारे की कहानी को उसके मानस को डिकोड करके और वास्तव में क्या हुआ, इसका विवरण सामने लाने के लिए तैयार है. आयशा सूद निर्देशित और वाइस इंडिया द्वारा निर्मित, ट्रू क्राइम डॉक्यू-सीरीज 20 जुलाई, 2022 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

डॉक्यु-सीरीज उन घटनाओं के अनुक्रम की व्याख्या करती है जिनके कारण इस क्रूर हत्यारे की गिरफ्तारी हुई जिसने लोगों का कत्ल किया और उनके शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. यह सीरीज इस हत्यारे को पकड़ने की दिल्ली पुलिस की जांच पर रोशनी डालती है. 

डॉक्यु-सीरीज की निर्देशक आयशा सूद ने साझा किया, ‘भारत में नॉन-फिक्शन स्पेस लगातार विकसित हो रहा है और एक दिलचस्प कहानी बनाने के लिए इसका हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं अपने द्वारा विकसित की जाने वाली प्रत्येक परियोजना से कुछ सीखने के लिए उत्सुक हूं, और इस कहानी और इसके बाद की जांच को समझने से मुझे मानव मनोविज्ञान और न्याय प्रणाली के बारे में भी बहुत कुछ पता चला.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mokama में Anant का गढ़ हिलेगा क्या? Surajbhan की पत्नी Veena ने दी सीधी चुनौती | Top News