सीरियल किलर की कहानी है 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही', दिल्ली में की थी सिलसिलेवार लोगों की हत्या

नेटफ्लिक्स पर डॉक्यु सीरीज 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही' रिलीज हो गई है, इसमें तीन एपिसोड में एक सीरियल किलर के केस को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंडियन प्रीडेटर द बुचर ऑफ दिल्ली नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की बहुचर्चित वेब सीरीज 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' रिलीज हो चुकी है. यह एक ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री-सीरीज है, जो सुर्खियों में बनी हुई है. 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' राजधानी दिल्ली के एक केस पर आधारित है. इस केस में बिहार का रहने वाला चंद्रकांत झा अपराधी रहा है. चंद्रकांत झा ने दिल्ली में सिलसिलेवार कई लोगों की हत्या की थी. वह एक कुख्यात सीरियल किलर रहा है जो उम्रकैद की सजा काट रहा है. 

वेब सीरीज 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' का निर्देशन आयशा सूद ने किया है. इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज को बनने में उन्हें काफी मेहनत और शोध करने पड़े हैं. 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' को लेकर आयशा सूद एनडीटीवी से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह से इस सीरीज को बनाने के मौका मिला. आयशा सूद ने कहा, 'वाइस इंडिया टीम यह सीरीज मेरे पास लेकर आए आए थे. वह 'द इंडियन प्रीडेटर' नाम की सीरीज बना रहा रहे थे तो मेरे पास चंद्रकांत झा का केस आया. यह केस वास्तव में काफी दिलचस्प था, जिसमें मुझे इस पर काम करने मौका मिला और काफी अलग था.' 

आयशा सूद से पूछा गया कि उन्होंने इस केस पर ही डॉक्यूमेंट्री-सीरीज बनाने का क्यों सोचा? इस पर उन्होंने कहा, 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही' दिल्ली के एक हत्यारा और एक बेरहम सीरियल किलर की कहानी है, जिसने लोगों को बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उनके शरीर के अंगों को शहर के चारों ओर फेंक दिया था. यह सब दिल्ली और तिहाड़ जेल के आसपास हो रहा था, जिसकी किसी को खबर नहीं थी. क्योंकि उस वक्त दिल्ली में बहुत सारे केस चल रहे थे. और दूसरी बात यह है कि अपराधी एक माइग्रेंट था, जो दिल्ली पुलिस की नजर में नहीं आ रहा था. यह सब चीजें मुझे काफी दिलचस्प लगीं.' आयशा सूद ने माना कि डॉक्यु सीरीज के जरिये इस तरह की कहानी को ज्यादा प्रभावी ढंग से कहा जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भविष्य में इस तरह और सीरीज बनाएंगी तो इस पर आयशा सूद ने सकारात्मक जवाब दिया.

Advertisement

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak विवाद पर Baba Bageshwar की टिप्पणी पर क्या-कुछ बोले Baba Ramdev | EXCLUSIVE