दवाइयों की अंधेरी दुनिया का सच दिखलाती है ह्यूमन, वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी और विशाल जेठवा की वेब सीरीज 'ह्यूमन' 14 जनवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ह्यूमन का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

स्पेशल ऑप्स 1.5, आर्या 2, नवंबर स्टोरी जैसे शो के साथ बैक टू बैक सफलताओं के बाद, डिज्नी प्लस हॉटस्टार 2022 की शुरुआत 'ह्यूमन' के लॉन्च के साथ करने जा रहा है. जो भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित मेडिकल थ्रिलर है. इस वेब सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे नजर आएंगे. विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की स्पेशल सीरीज को मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है. मेडिकल थ्रिलर ड्रामा 14 जनवरी 2022 रिलीज के लिए तैयार है और यह हुलु पर भी उपलब्ध होगी.

वेब सीरीज के बारे में निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, 'ह्यूमन चिकित्सा जगत की पृष्ठभूमि के साथ मानव प्रकृति की जटिलताओं में तल्लीन है. यह उत्तेजक और वास्तविक तरीके से अनैतिक मानव परीक्षणों की अंधेरी और ट्विस्टेड दुनिया की खोज करता है. यह हर मोड़ पर सस्पेंस से भरी अज्ञात चिकित्सा जगत के पहलुओं को प्रदर्शित करता है. मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने स्क्रिप्ट के साथ एक अद्भुत काम किया है और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली कलाकार ह्यूमन को एक रोमांचक सीरीज बनाते हैं.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Samrat Choudhary के “नचनिया” बयान पर Khesari Lal ने दिया जवाब